- Hindi News
- Local
- Mp
- The State Government Will Take Action Against The Accused Officers In The CBDT Report, The Charge Sheet Will Be Released Soon
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चुनाव में कालेधन के उपयोग मामले में CBDT की रिपोर्ट में जिन अफसरों के नाम हैं, उनके खिलाफ केंद्र ने अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु करने राज्य राज्य सरकार को अनुमति दे दी है।
- केंद्र ने 3 आईपीएस अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की प्रक्रिया शुरु करने राज्य सरकार को दी अनुमति
- आरोपी अफसरों ने सरकार लिख पत्र, कहा- अप्रेजल रिपोर्ट बनने से पहले कार्रवाई नहीं हो सकती
लोकसभा चुनाव में अवैध लेनदेन मामले में केंद्रीय प्रत्यक्षकर बोर्ड (CBDT) की रिपोर्ट में जिन पुलिस अफसरों के नाम हैं, उनके खिलाफ राजय सरकार जल्दी ही एक्शन लेगी। केंद्र सरकार ने इन अफसरों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की प्रक्रिया शुरु करने की अनुमति राज्य सरकार को दे दी है। राज्य सरकार अब 3 आईपीएस अफसर सुशोभन बनर्जी, संजय माने और वी मधुकुमार के साथ राज्य पुलिस सेवा के अफसर अरुण मिश्रा को आरोप पत्र देकर जवाब तलब करेगी। इधर, आरोपी अफसरों ने भी अपने बचाव में मोर्चा खोल दिया है। इन अफसरों ने सरकार को पत्र लिखकर कहा है कि जब तक आयकर की अप्रेजल रिपोर्ट बनने से पहले सरकार को कार्रवाई करने का अधिकार नहीं है। पत्र में सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का हवाला भी दिया है।
सरकार को लिखे पत्र के बारे में चारों अफसर मीडिया से कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं। हालांकि एडीजी सुशोभन बनर्जी ने सरकार को पत्र लिखने की पुष्टि की है। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि हम अपना पक्ष सरकार के सामने रखेंगे, ना कि मीडिया के सामने। सूत्रों के मुताबिक केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की अनुमति दिए जाने की जानकारी मिलने के बाद आरोपी अफसरों ने भी मोर्चा खोल दिया है।
मंत्रालय सूत्रों ने बताया कि चुनाव आयोग ने सीबीडीटी की रिपोर्ट मप्र सरकार को भेजने के साथ ही केंद्रीय गृह मंत्रालय को आरोपी 3 आईपीएस अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करने को कहा था। इससे पहले आयोग ने मप्र के मुख्य सचिव और गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव को 5 जनवरी को तलब कर इस मामले में की गई कार्रवाई के बारे में पूछा था। हालांकि इससे पहले ही राज्य शासन ने रिपोर्ट आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) को भेजकर प्राथमिकी दर्ज कर जांच करने के निर्देश दे दिए थे।
EOW जल्दी ही FIR दर्ज करेगा
सूत्रों के मुताबिक ईओडब्ल्यू इस रिपोर्ट का परीक्षण करा रहा है। ऐसे संकेत मिले हैं कि ब्यूरो जल्दी ही एफआईआर दर्ज कर लेगा। क्योंकि मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस और अपर मुख्य सचिव गृह राजेश राजौरा को 20 जनवरी तक आयोग को स्टेटस रिपोर्ट से अवगत कराना है। दोनों अफसरों ने 5 जनवरी को इसके लिए दो सप्ताह की मोहलत मांगी थी। यही वजह है कि केंद्र से अनुमति मिलने पर अब आरोपी अफसरों को आरोप पत्र जारी कर दिए जाएंगे।
3 आईपीएस व 1 एसएएस अफसर की बढ़ेंगी मुश्किलें
यह मामला EOW के पाले में जाने के बाद अब केंद्र से राज्य सरकार को एक्शन लेने की प्रक्रिया शुरु करने की अनुमति मिलने के बाद इन अफसरों की मुश्किलें बढ़ेंगी। हालांकि अभी तक ईओडब्ल्यू ने प्राथमिकी दर्ज करने में किसी का नाम अभी शामिल नहीं किया गया है, लेकिन 3 आईपीएस अफसर सुशोभन बनर्जी, वी. मधुकुमार व संजय माने और राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी अरुण कुमार मिश्रा पर गाज गिरना अब लगभग तय हो गया है।
रिपोर्ट में 64 विधायकों के नाम, 13 बीजेपी में शामिल
सीबीडीटी की रिपोर्ट में तत्कालीन कमलनाथ सरकार के मंत्री सहित 64 विधायकों के नाम हैं। इनमें से 13 विधायक रिपोर्ट आने से पहले बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। बीजेपी के 13 में से 8 विधायक (इसमें से दो प्रद्युमन सिंह तोमर और राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव मंत्री भी हैं) सिंधिया समर्थक हैं। रिपोर्ट में सीधे तौर पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का नाम नहीं है, लेकिन दिग्विजय सिंह पर लोकसभा चुनाव में 90 लाख रुपए मिलने के आरोप हैं।