राहुल द्रविड़ का टेस्ट क्रिकेट में खास वर्ल्ड रिकॉर्ड
राहुल द्रविड़ के नाम टेस्ट फॉर्मेट का खास रिकॉर्ड दर्ज है. उनके नाम टेस्ट मैचों में सबसे ज्यादा गेंदें खेलने का रिकॉर्ड दर्ज है. राहुल ने अपने 16 साल के करियर में 31,258 गेंदों का सामना किया और कुल 736 घंटे क्रीज पर बिताए, जो वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
सानिया मिर्जा के पति शोएब मलिक के साथ बड़ा हादसा, ट्रक से टकराई कार, देखिए Videoटेस्ट में कैच लपकने का वर्ल्ड रिकॉर्ड राहुल के नाम
राहुल द्रविड़ दुनिया के ऐसे पहले बल्लेबाज रहे हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने वाली दुनिया की सभी 10 टीमों के खिलाफ शतक जड़ा है. इसके सात ही पद्म श्री और पद्म भूषण जैसे सर्वोच्च भारतीय नागरिक सम्मान हासिल करने वाले राहुल द्रविड़ ने 164 टेस्ट मैचों में 210 कैच पकड़े हैं, जो कि वर्ल्ड रिकॉर्ड है.
लगातार 94 टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड
अपने शानदार खेल की वजह से ‘द वॉल’ उपनाम हासिल करने वाले राहुल द्रविड़ ने लगातार 94 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने 93 टेस्ट भारत तो एक आईसीसी इलेवन के लिए खेला है. वह ऐसा करने वाले सुनील गावस्कर (106) के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड रिकॉर्ड एलन बॉर्डर (153) के नाम है.
सभी देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी
टीम इंडिया के इस दिग्गज खिलाड़ी को टेस्ट क्रिकेट में नंबर 3 पोजिशन पर बल्लेबाजी करते हुए सबसे पहले 10000 रन बनाने का श्रेय हासिल है. जबकि वह टेस्ट खेलने वाले सभी देशों के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी भी हैं.
IND VS AUS: मोहम्मद सिराज के खिलाफ ऑस्ट्रेलियाई फैंस ने इन 2 शब्दों का किया इस्तेमाल, बड़ा खुलासा!
सचिन के साथ साझेदारी का रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर और राहुल द्रविड़ के बीच टेस्ट क्रिकेट में 20 शतकीय साझेदारियां हुई हैं. जबकि इन दोनों ने पार्टनरशिप में करीब 7000 रन जोड़े हैं. यह दोनों वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं. वैसे राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में विभिन्न बल्लेबाजों के साथ 738 बार शतकीय साझेदारी की है. वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल 750 पार्टनरशिप के साथ नंबर वन हैं.
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज
द्रविड़ ने 509 इंटरनेशनल मैचों में 24208 रन बनाए हैं. वह सचिन तेंदुलकर 34357 (मैच 664) के बाद सबसे सफल दूसरे भारतीय बल्लेबाज हैं. टीम इंडिया के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 36 टेस्ट शतक लगाए हैं. वह सचिन तेंदुलकर (51), जैक कैलिस (45), रिकी पोंटिंग (41) और कुमार संगाकारा (38) के बाद सबसे अधिक शतक लगाने वाले बल्लेबाज बने.
पहले टेस्ट में लॉर्ड्स पर खेली थी 95 रन की पारी
राहुल द्रविड़ ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपने पहले टेस्ट मैच में 95 रन बनाए थे. लेकिन सौरव गांगुली की शतकीय पारी में उनकी पारी कहीं खो गई. 11 जनवरी 1973 को इंदौर में जन्में राहुल द्रविड़ अपनी स्टाइलिश बैटिंग के लिए जाने जाते हैं.
द्रविड़ आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल होने वाले 5वें भारतीय
राहुल द्रविड़ आईसीसी हाल ऑफ फेम में शामिल होने वाले भारत के पांचवें क्रिकेट खिलाड़ी हैं. उनसे पहले बिशन सिंह बेदी, कपिल देव, सुनील गावस्कर और अनिल कुंबले इस सूची में जगह बना चुके हैं.
इंग्लैंड में टेस्ट जीत हासिल करने वाले तीसरे भारतीय कप्तान
इस धाकड़ खिलाड़ी ने 2003-2007 के बीच 25 टेस्ट में टीम इंडिया की कप्तानी की. इसमें से 8 में जीत और 6 में हार मिली तो 11 ड्रा रहे. द्रविड़ भारत को साउथ अफ्रीका में पहली टेस्ट जीत दिलाने का रिकॉर्ड भी रखते हैं. जबकि वह इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीतने वाले कपिल देव और अजीत वाडेकर के बाद सिर्फ तीसरे कप्तान हैं.
ऑस्ट्रेलिया में लक्ष्मण के साथ की 376 रन की साझेदारी
2001 में कोलकाता टेस्ट में वीवीएस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ के बीच 376 रन की साझेदारी टेस्ट क्रिकेट का एक यादगार लम्हा है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट में लक्ष्मण ने 281 रन तो द्रविड़ ने 180 रन बनाए थे.