होंडा सीबीआर 150 आर बाइक लॉन्च. (फोटो सौजन्य से honda.com)
Honda CBR150R बाइक की कीमत इंडोनेशिया की करेंसी में की जाए तो 4.05 करोड़ इंडोनेशिया रुपिया है. जो भारत के हिसाब से करीब 2 लाख 10 हजार रुपये के आसपास होती है. वहीं होंडा ने बाइक में 149CC का सिंगल सिलेंडर इंजन यूज किया है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 13, 2021, 7:19 PM IST
Honda CBR150R की कीमत- इस बाइक की कीमत इंडोनेशिया की करेंसी में की जाए तो 4.05 करोड़ इंडोनेशिया रुपिया है. जो भारत के हिसाब से करीब 2 लाख 10 हजार रुपये के आसपास होती है. ऐसे में उम्मीद लगाई जा सकती है कि ये बाइक भारत में भी करीब 2 लाख रुपये के आसपास की कीमत पर लॉन्च की जाएगी.
यह भी पढ़ें: BMW Gran Coupe का पेट्रोल एडिशन लॉन्च हुआ, जानिए फीचर्स और कीमत
Honda CBR150R के फीचर्स- होंडा की ये बाइक भारत में लॉन्च की गई CBR250rr से काफी मेल खाती है. कंपनी ने Honda CBR150R में ऑल-एलईडी हेडलैम्प दिया है. इसके साथ ही बाइक के फेयरिंग और अपस्टेप टेल सेक्शन को शार्प रखा है. वहीं कंपनी ने Honda CBR150R में शोआ के गोल्डन-फिनिश के साथ अप-साइड-डाउन फॉक्स लगाए है जो बाइक को ज्यादा अट्रेक्टिव बनाते है.यह भी पढ़ें: Tata Altroz iTurbo से उठा पर्दा, अब हिंग्लिश में दे सकेंगे कमांड, जानें कैसे करा सकते हैं बुक
Honda CBR150R का इंजन- इस बाइक में होंडा ने 149CC का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है. जो कि 17.3bhp की पावर और 14.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करता है. वहीं कंपनी ने Honda CBR150R बाइक में 6 स्पीड गियरबॉक्स का इस्तेमाल किया है.