2021 Jeep Compass का एक्सटीरियर- 2021 Jeep Compass में कंपनी ने इंटीग्रेटेड LED DRLs हैंडलैंप दिए है, हनीकॉम्ब मेश के साथ नई स्टाइल वाली फ्रंट ग्रिल, नए फ्रंट बंपर, नई स्किड प्लेट और फॉग लैंप की नई पोजिशनिंग आदि बदलाव भी किए है. वहीं नई जीप कंपास में डायमंड कट फिनिश के साथ नई डिजाइन के साथ नए 5 स्पोक अलॉय व्हील्स हैं. हालांकि रियर की डिजाइन मौजूदा मॉडल के जैसी ही है.
यह भी पढ़ें: 10,999 के डाउन पेमेंट पर घर लाए TVS Jupiter, जानें पूरा ऑफर
2021 Jeep Compass के इंटीरियर फीचर्स- नई 2021 Jeep Compass में आपको नया डैशबोर्ड मिलेगा जिसमें कंपनी ने 10 इंच का फ्लोटिंग टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया है. इसके साथ ही आपको टचस्क्रीन में लेटेस्ट जेनरेशन यूजर इंटरफेस मिलेगा जो Apple CarPlay और Android Auto को सपोर्ट करता है साथ में FCA का Connect 5 सॉफ्टवेयर दिया गया है.इसके अलावा 2021 Jeep Compass में आपको हायर ट्रिम्स में पैनोरैमिक सनरूफ भी मिलेगी. कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के चलते ग्राहक 2021 जीप कंपास से मोबाइल ऐप से रिमोटली इंटरैक्ट कर सकेंगे. जिन फीचर्स को रिमोटली एक्सेस किया जा सकेगा, वे इस तरह हैं डोर लॉक व अनलॉक, व्हीकल हेल्थ रिपोर्ट, ड्राइवर एनालिटिक्स, लोकेशन फीचर्स, एक्सीडेंट होने पर इमरजेंसी कॉन्टैक्ट के लिए सेफ्टी सर्विस फीचर और स्टोलन व्हीकल असिस्ट मिलेंगे. वहीं अन्य फीचर्स में 360 डिग्री रिमोट कैमरा, क्रूज कंट्रोल, बटन से ऑपरेट होने वाला पावर लिफ्ट गेट शामिल हैं.
यह भी पढ़ें: 60 हजार रुपये से कम में खरीदें Bajaj, Hero और TVS की ये बाइक, 90 KM का मिलेगा माइलेज
2021 Jeep Compass में सेफ्टी फीचर्स- 2021 जीप कंपास फेसलिफ्ट में 6 एयरबैग्स, एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, ब्रेक असिस्ट, हिल असिस्ट, हिल डेसेंट कंट्रोल, इलेक्ट्रॉनिक रोल मिटिगेशन आदि सेफ्टी फीचर्स हैं.
2021 Jeep Compass का इंजन- 2021 Jeep Compass को पेट्रोल और डीजल दोनों तरह के इंजन विकल्प में पेश किया गया है. यदि इसके पेट्रोल इंजन की बात की जाए तो आपको इसमें 1.4 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा जो 163hp की पावर और 250Nm का पीक टार्क पैदा करता है. वहीं इसके डीजल वेरिएंट में आपको 2.0 लीटर टर्बो इंजन मिलेगा जो 173hp की पावर और 350Nm का टॉर्क जनरेट करता है. कंपनी ने इन दोनों इंजन विकल्प के साथ 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया है. वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट में आपको 7 स्पीड ड्युअल क्लच ऑटोमेटिक विकल्प के तौर पर मिल सकात है और डीजल वेरिएंट में 9 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन विकल्प है.