शहर में 15 साल की लड़की से गैंगरेप हुआ है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
लड़की के मुताबिक, उसे ड्रग और शराब पिलाकर दो महीने तक शोषण किया जा रहा था. इस चौंका देने वाले मामले में किसी बिंदु का पता चला है जो एमडीएमए और ब्राउन शुगर जैसी ड्रग्स बेचती है.
- News18Hindi
- Last Updated:
January 22, 2021, 12:54 PM IST
नाबालिग लड़की ने विजय नगर पुलिस को गजनी ठाकुर, अमन वर्मा और बिंदु सहित कुछ अन्य के नाम बताए. पुलिस ने उनके ऊपर अपहरण, सामूहिक दुष्कर्म की धाराओं में केस दर्ज किए. स्कीम – 78 की रहने वाली लड़की ने एसआई प्रियंका शर्मा को बताया कि गजनी और अमन पिछले साल 14 नवंबर को उसे घुमाने ले गए. उन्होंने यहां उसे कोल्ड ड्रिंग पिलाई जिसमें शराब मिली हुई थी. उसके बाद दोनों उसे स्कीम-78 की ही एक होटल ले गए जहां उसके साथ दुष्कर्म किया.
जबरदस्ती कराया नशा, 3 दिनों तक करते रहे रेप
लड़की ने पुलिस को बताया कि गजनी और अमन दो दिन बाद उसे एक अंजान घर ले गए. यहां एक बिंदु नाम की महिला भी रहती है. इस जगह सभी ने खुद भी नशा किया और जबरदस्ती लड़की को भी कराया. उसके बाद लड़के फिर उसे किसी होटल ले गए और फिर रेप किया. ये सिलसिला लगातार 3 दिनों तक चलता रहा.