देव जाट के स्थान पर उसका दोस्त कुमेंद्र सिंह निवासी आगरा मेडिकल के लिये उपस्थित हुआ था.
थाना बैरागढ़ (Police Station Bairagarh) में सेना के अधिकारियों ने एक लिखित शिकायत कर बताया कि सेना में महार रेजीमेंट सागर में भर्ती के दौरान सिलेक्ट अभ्यार्थी मेडिकल परीक्षण के दौरान अनफिट पाया गया.
यहां पर देव जाट नेत्र विभाग में आंखों के रीमेडिकल के लिये कतार में बैठा था. इस दौरान उसने अपने स्थान पर अपने दोस्त कुमेंद्र सिंह को कतार में बैठाया और वहां से चला गया.
स्टेशन पर छुपे साथी को भी पकड़ा
देव जाट के स्थान पर उसका दोस्त कुमेंद्र सिंह निवासी आगरा मेडिकल के लिये उपस्थित हुआ. सेना के अधिकारियों ने फर्जी तरीके से मेडिकल कर भारतीय सेना में भर्ती होने का प्रयास करने के आरोप में फर्जी अभ्यार्थी कुमेंद्र सिह को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. सेना की सूचना पर बैरागढ़ पुलिस तत्काल हरकत में आई और अभ्यार्थी देव जो कि आर्मी अस्पताल बैरागढ़ से अपने निवास स्थल मथुरा उत्तर प्रदेश भागने की फिराक में था. वह रेल्वे स्टेशन बैरागढ़ के पास छुपकर ट्रेन के आने का इंतजार कर रहा था. तभी बैरागढ़ पुलिस ने उसकी तलाश कर उसे बैरागढ़ रेल्वे स्टेशन के पास से पकड़ लिया.