चेन्नई की जिस पिच पर आर अश्विन और शाहबाज नदीम जैसे गेंदबाज कुछ खास असर नहीं छोड़ पाए, वहां डोम बेस ने नफी-तुली लेंग्थ के साथ गेंदबाजी की. डोम बेस ने सबसे पहले विराट कोहली के डिफेंस को भेदा. बेस ने विराट कोहली को ऑफ स्टंप के बाहर आगे आने पर मजबूर किया और गेंद ने उनके बल्ले का अंदरूनी किनारा लिया. शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की और विराट कोहली की पारी 11 रन पर खत्म हो गई.
रहाणे-पुजारा और पंत का भी किया शिकार
डोम बेस ने अपने अगले ही ओवर में अजिंक्य रहाणे का विकेट भी चटकाया. बेस की फ्लाइटेड गेंद पर रहाणे ने ड्राइव खेला और गेंद हवा में गई. कवर्स पर खड़े कप्तान रूट ने अपने बांए ओर डाइव लगाकर कैच लपक लिया. इसके साथ ही रहाणे की पारी का अंत 1 रन पर हो गया. इसके बाद जब चेतेश्वर पुजारा और ऋषभ पंत की जोड़ी विकेट पर टिक गई तो इस जोड़ी को भी बेस ने ही तोड़ा. इस ऑफ स्पिनर ने चेतेश्वर पुजारा को रॉरी बर्न्स के हाथों कैच आउट कराया.
5 छक्के लगा चुके ऋषभ पंत इंग्लैंड के लिए बड़ा खतरा साबित हो रहे थे. वो शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन बेस ने ऐसा होने नहीं दिया. बेस की गेंद पर छक्का लगाने के फेर में पंत आउट हो गए. पंत 91 रन बनाकर पैवेलियन लौटे.
दोहरा शतक ठोकने के बाद जो रूट ने एक हाथ से लपका हैरतअंगेज कैच, Video वायरल
डोम बेस थे डिप्रेशन से पीड़ित
बहुत कम लोग जानते हैं कि इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर डोम बेस बेहद ही कम उम्र में डिप्रेशन की चपेट में आ गए थे. साल 2018 में डोम बेस समरसेट की ओर से यॉर्कशायर के खिलाफ काउंटी मैच खेल रहे थे. बेस ड्रेसिंग रूम में बैठकर अपनी बल्लेबाजी का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान वो टीम के मनोविज्ञानी से बात करने लगे. बेस उनसे बातें करते हुए अपने अंदर के दर्द को बताने लगे. ये बताते हुए वो फूट-फूटकर रोने लगे. लेकिन वक्त के साथ बेस अंदर से मजबूत हुए और आज वो इंग्लैंड की टेस्ट टीम का अहम हिस्सा हैं.