IND vs ENG: टीम इंडिया की लुटिया डुबा रही रोहित की लचर बैटिंग, अगले मैच में मयंक को मिलेगा मौका?

IND vs ENG: टीम इंडिया की लुटिया डुबा रही रोहित की लचर बैटिंग, अगले मैच में मयंक को मिलेगा मौका?


नई दिल्ली: सीमित ओवर क्रिकेट में दुनिया को अपना लोहा मनवाने वाले भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टेस्ट क्रिकेट में लगातार बुरी फॉर्म से गुजर रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में फ्लॉप रहने के बाद रोहित की जमकर आलोचना हो रही है. ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीम मैनेजमेंट अगले मैच में रोहित जैसे बड़े खिलाड़ी को बाहर बैठा सकता है. 

मयंक अग्रवाल को मिल सकता है मौका 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बुरी फॉर्म से गुजरने के बाद अब 13 फरवरी से चेन्नई में शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया युवा बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (Mayank Agarwal) को शुभमन गिल (Shubman Gill) के साथ पारी की शुरुआत करने का मौका दे सकता है. रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों में कुल 18 रन बनाए हैं. रोहित की बुरी फॉर्म के चलते लगातार यह सवाल उठ रहे हैं कि क्या रोहित को रेड बॉल क्रिकेट में इतने मौके मिलने चाहिए. 

ऑस्ट्रेलिया में भी खास नहीं था रोहित का प्रदर्शन 

टीम इंडिया (Team India) को हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली 2-1 से सीरीज जीत में भी रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन कुछ खास नहीं था. पहले दो टेस्ट में नहीं खेलने के बाद रोहित को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी और ब्रिस्बेन टेस्ट (Brisbane Test) में मौका दिया गया था. ऑस्ट्रेलिया में रोहित ने चार पारियों में कुल एक हाफ सेंचुरी मारी थी, इसके अलावा रोहित कुछ खास नहीं कर पाए थे.

अपने डेब्यू टेस्ट में रोहित ने जड़ा था शतक 

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था. रोहित के लिए यह मैच बहुत खास रहा था क्योंकि उन्होंने इस मैच में शानदार शतक जड़ा था. डेब्यू करने के बाद से रोहित ने अबतक 34 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसके 57 पारियों में उन्होंने 2270 रन बनाए हैं. इस बीच उन्होंने 6 शतक और 11 अर्धशतक जड़े हैं. टेस्ट क्रिकेट रोहित का औसत 45 का है और उनका बेस्ट स्कोर 212 रन रहा है. 





Source link