Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
अलीराजपुरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
कट्टीवाड़ा थाना क्षेत्र में 6 फरवरी को हुए अंधेकत्ल का पुलिस ने किया खुलासा, फरियादी ही निकली आरोपी
- 19 वर्षीय युवती को अकेला पाकर दुष्कर्म करता था मृतक
- पुलिस को गुमराह करने के लिए युवती ने बताई थी झुठी कहानी
कट्टीवाड़ा थाना क्षेत्र में हुए अंधेकत्ल का पुलिस ने शुक्रवार को खुलासा किया। मामले में रिपोर्ट लिखाने वाली 19 वर्षीय युवती ही आरोपी निकली। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया। तहकिकात में पुलिस को पता चला कि मृतक युवती के साथ दुष्कर्म करता था। इस बात से परेशान होकर युवती ने कुल्हाड़ी से सिर और गला काट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए झुठी रिपोर्ट लिखवाई।
एसपी विजय भागवानी ने बताया कि थाना कट्टीठवाड़ा अंतर्गत 7 फरवरी को फरियादी निवासी पनाला ने आकर रिपोर्ट की कि उसके घर में बुआ के लड़के की हत्या ग्राम के ही दो लोगों ने की है। जिस पर पुलिस ने धारा 302, 506, 34 भादवि का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया। एसपी भागवानी ने घटना को गंभीरता से लेते हुए त्वरित गिरफ्तारी के लिए एएसपी बिटटू सहगल, एसडीओपी धीरज बब्बर के नेतृत्व में थाना प्रभारी कट्टीवाड़ा निरीक्षक मगनसिंह के अधीनस्थ टीम गठित की।
माता-पिता गए थे गुजरात
टीआई कट्टीवाड़ा मगनसिंह कटारा ने बताया कि युवती की मां तीन माह पहले गुजरात गई थी। मजदुरी के रुपए लेने पिता भी गुजरात गए थे। फरियादी अपनी छोटी बहन के साथ घर में अकेली थी। इसी का फायदा उठाकर मृतक उससे दुष्कर्म किया लेकिन पहले ये बात उसने किसी को नहीं बताई।
दो बार माफ किया, तीसरी बार मारने का प्लान बना लिया
टीआई कटारा ने बताया 6 फरवरी की रात 8 बजे मृतक फरियादी के घर गया था। फरियादी और उसकी बहन अकेली थी। मृतक आया और अपने एंड्रोइड मोबाइल में पिक्चर दिखाई। इसके बाद रात में मृतक ने फरियादी के साथ दुष्कर्म किया। पहले भी वो दो बार दुष्कर्म कर चुका था लेकिन फरियादी ने लाज बचाने के चलते यह बात किसी को नहीं बताई, उसे माफ कर दिया था। लेकिन उस दिन रात में जब फिर से मृतक ने दुष्कर्म किया तो इस बात से परेशान फरियादी ने उसे मारने का प्लान बनाया।
गहरी निंद में सोया तब किया कुल्हाड़ी से वार
दुष्कर्म करने के बाद जब रघु गहरी निंद में सो गया था तब फरियादी ने कु़ल्हाड़ी उठाकर उस पर हमला कर दिया। सिर और मुंह में कुल्हाड़ी से तब तक वार किया जब तब उसने दम नहीं तोड़ा।
बड़े पापा को जाकर बताई झूठी कहानी
हत्या करने के बाद जब युवती घबरा गई तो भागते हुए बड़े पापा के पहुंची। वहां जाकर कहा कि युवक को गांव के दो लोगों ने मार डाला है। उन्होंने मुझे भी मारने की कोशिश की। मेरे ऊपर फलिया रख दिया था। आरोपी को मारने के बाद कुल्हाड़ी और मोबाइल भी साथ में लेकर चले गए।
जिन पर आरोप लगाया वो तीन साल से गुजरात में है
युवती ने उसी के काका बाबा के लड़कों का नाम रिपोर्ट में लिखा दिया कि उन्होंने हत्या की। जबकि वो तीन साल से गुजरात में थे। तहकिकात के दौरान जिनके नाम रिपोर्ट में लिखवाए थे। उनकी सीडीआर और कॉल डिटेल निकलवाई गई। गांव में गोपनीय रूप से पूछताछ की। जब सख्ती से युवती से पूछताछ की कि गई तो उसने बताया कि अपने आप को बचाने के लिए दूसरों का नाम लिखवाया था।
कुल्हाड़ी मिलने पर पुलिस को हुआ विश्वास
दूसरी बार कहानी बताने पर पुलिस को युवती पर विश्वास नहीं हुआ। जब टीआई कटारा ने कुल्हाड़ी के बारे में युवती से पूछा तो उसने बताया कि कुछ दूर एक टेकड़ी पर उसने कुल्हाड़ी छ़ुपाई है। जब पुलिस को टेकड़ी से कुल्हाड़ी मिली तब पूरी घटना का पर्दाफाश हुआ।