- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Congress Will Teach Legislators After 33 Years, How To Do Legislature; Consideration Of Organizing In Khajuraho Or Mandu
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कांग्रेस पार्टी जल्दी ही 96 विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित करने जा रही है। (फाइल फोटो)
- बताएंगे पार्टी विचारधारा के साथ जनता के सामने कैसे रखें व्यवहार
33 साल बाद अब कांग्रेस विधायकों को सिखाने जा रही है कि उन्हें विधायकी कैसे करनी है। इसके लिए पार्टी जल्दी ही 96 विधायकों का प्रशिक्षण शिविर आयोजित होने जा रही है। पार्टी के सभी विधायक दो से तीन दिन तक एक जगह रुक सकें। इस लिहाज से प्रारंभिक तौर पर यह शिविर खजुराहो में आयोजित करने पर विचार किया जा रहा है। आयोजन के लिए मांडू भी एक विकल्प है।
बजट सत्र 22 तारीख से होने जा रहा है जो 26 मार्च तक चलेगा मंथन चल रहा है कि शिविर का आयोजन सत्र के बाद ही किया जाए, जिससे सभी विधायक मौजूद रह सकें। प्रदेश कांग्रेस संगठन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ से चर्चा के बाद इस आयोजन के बारे में अंतिम फैसला लेगा।
सेवादल के माध्यम से होता रहा है प्रशिक्षण
कांग्रेस सांसदों और विधायकों को सेवादल के प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए प्रशिक्षित करती रही है। मप्र में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी के कार्यकाल के दौरान सेवादल के प्रशिक्षण कार्यक्रम के जरिए मप्र के विधायकों को प्रशिक्षित किया गया था, उस दौरान दिग्विजय सिंह प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष थे। यह संयोग की बात है कि सेवादल का प्रशिक्षण शिविर खजुराहो में आयोजित किया गया था। वरिष्ठ विधायक पीसी शर्मा का कहना है कि इस तरह के आयोजन से संगठन शक्ति बढ़ती है।
भाजपा को कैसे घेरा जाए, यह होगा एजेंडा
पार्टी शिविर के लिए एजेंडा तैयार कर रही है। इसमें प्रमुख तौर पर भाजपा को मौजूदा स्थिति में कैसे घेरा जाए। भाजपा की घेराबंदी के लिए कौन से मुद्दे हों। इस बारे में रूपरेखा तय की जा रही है। फिलहाल कांग्रेस विधानसभा में मजबूत विपक्ष की भूमिका में है और उसके 96 विधायक हैं।