- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Minor Sitting In The Shop Was Molested, The Accused Beaten Up On Shouting, The Other Two Girls Were Lured Away By The Accused
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर42 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पुलिस छेड़छाड़ और गुमशुदगी के तीनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच कर रही है।
- खुरई और शाहगढ़ थाना क्षेत्र की घटनाएं
- पुलिस आरोपियों की कर रही तलाश
खुरई में घर में किराने की दुकान पर बैठी एक नाबालिग बच्ची के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। आरोपी ने पहले बच्ची के साथ छेड़छाड़ की। जब नाबालिग ने घटना का विरोध किया और चिल्लाई तो आरोपी उसके साथ मारपीट कर भाग गया। तो वहीं दो अन्य मामलों में खुरई और शाहगढ़ थाना क्षेत्र से आरोपी नाबालिग बच्चियों को बहला-फुसला कर भगा ले गए। परिजनों ने इसकी शिकायत थाने में की है। पुलिस ने छेड़छाड़ और गुमशुदगी के तीनों मामलों में प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
खुरई पुलिस ने बताया कि शुक्रवार शाम को थाना क्षेत्र के राजीव नगर इलाके के अब्दुल कलाम वार्ड में एक 16 साल की नाबालिग अपने घर में किराने की दुकान में बैठी थी। तभी आरोपी नफीस पिता शकील दुकान पर कुछ सामान लेने आया। नाबालिग को अकेला पाकर आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की तो बच्ची ने इसका विरोध किया और जोर से चिल्लाना शुरू कर दिया। इससे आरोपी बच्ची के साथ मारपीट कर मौके से भाग गया। बच्ची ने घटना की जानकारी परिजनों को दी और उन्होंने थाने में शिकायत की। पुलिस ने आरोपी नफीस के खिलाफ IPC की धारा 354, 358 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घर से भागी दो नाबालिग
खुरई और शाहगढ़ थाना क्षेत्र में दो नाबालिग लड़कियां घर से बिना बताए कही चली गईं। परिजनों ने इनकी गुमशुदगी दर्ज कराई है। खुरई पुलिस ने बताया कि एक 15 साल की नाबालिग बच्ची घर से कहीं चली गई। परिजनों ने अज्ञात पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने के आरोप लगाए हैं। जिनकी शिकायत पर 363 के तहत मामला दर्ज कर बच्ची की तलाश की जा रही है। तो वहीं दूसरा मामला शाहगढ़ थाना क्षेत्र का है। शाहगढ़ पुलिस ने भी बच्ची की गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।