स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में गौतम गंभीर ने कहा, ‘कुछ टीमें हैं जो ग्लेन मैक्सवेल जैसे खिलाड़ी को अपनी टीम में चाहती हैं. मुझे लगता है आरसीबी जरूर ग्लेन मैक्सवेल के पीछे जाएगी, ये मेरा निजी विचार है. ऑक्शन में कुछ भी हो सकता है और मुझे लगता है कि आरसीबी मैक्सवेल पर दांव लगा सकती है.’
गौतम गंभीर के दावे की वजह
गौतम गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत में अपने दावे की वजह भी बताई. गंभीर ने कहा, ‘अगर मैं आरसीबी के बैटिंग लाइनअप को देखूं तो विराट कोहली ओपनिंग करना चाहेंगे क्योंकि वो इसी स्थान पर सफल रहे हैं. पड्डिकल ने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्श किया है. इसके बाद आरसीबी के पास एबी डिविलियर्स हैं और अब ये टीम मैक्सवेल जैसे एक्स फैक्टर को अपनी टीम में जरूर चाहेगी.’ बता दें ग्लेन मैक्सवेल खुद भी आरसीबी के लिए खेलने की ख्वाहिश जता चुके हैं. सोमवार को मैक्सवेल ने एक इंटरव्यू में कहा था कि अपने आइडल एबी डिविलियर्स के साथ बल्लेबाजी करना चाहते हैं.
बता दें पिछले आईपीएल सीजन में ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था. किंग्स इलेवन पंजाब ने उन्हें 10.75 करोड़ रुपये की बड़ी कीमत पर खरीदा था लेकिन वो पूरे टूर्नामेंट में एक भी छक्का नहीं लगा पाए. मैक्सवेल ने 13 मैचों में सिर्फ 108 रन बनाए थे. अब देखना ये है कि क्या मैक्सवेल पर आरसीबी दांव लगाएगी?
EXPLAINER: क्या होती है आइडियल पिच? चेन्नई की पिच को आप कितने नंबर देंगे?
बैंगलोर के रिटेन खिलाड़ी- विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, देवदत्त पड्डिकल, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जोश फिलीपी, पवन देशपांडे, शाहबाज अहमद, एडम जंपा और केन रिचर्डसन.
बैंगलोर ने इन खिलाड़ियों को किया रिलीज– क्रिस मौरिस, शिवम दुबे, एरॉन फिंच, उमेश यादव, डेल स्टेन, मोइन अली, पार्थिव पटेल, पवन नेगी, इसरु उडाना और गुरकीरत मान.