Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर18 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
प्रतीकात्मक फोटो
- पड़ाव थाना में व्यापारी की शिकायत हुई FIR
- तीन युवकों ने व्यवसाय में साझेदार बनाकर की ठगी
एक व्यवसायी को तीन युवकों ने व्यापार में साझेदार बनाने का झांसा देकर 58 लाख रुपए ठग लिए हैं। जब व्यवसायी को ठगी का पता लगा तो रुपए वापस मांगे। इस पर ठगों ने धमकाते हुए दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने और सुपारी देकर हत्या कराने की धमकी दी है। घटना पड़ाव थाना क्षेत्र के खेड़ापति कॉलोनी की है। पुलिस ने व्यापारी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज जर लिया है।
उपनगर मुरार निवासी आशीष पुत्र लालाराम चौधरी व्यवसायी हैं। उनकी चीनौर में अक्षधा खाद बीज की दुकान है। कुछ समय से उनका व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा था। इसी बीच उनकी मुलाकात एक पुराने दोस्त दीपक बंसल से हुई। उसने दीपक को सारी बात बताई। दीपक ने व्यवसायी को बताया कि उसका ट्रेवल्स का काम है। इसी में वो इन्वेस्टमेंट कर सकता है। अच्छा काम है और 12 महीने चलता है। उसकी बातों में आकर वह पार्टनरशिप करने को तैयार हो गया और चार पार्टनरों दीपक, घनश्याम और दीपक की मां सुनीता बंसल के साथ मिलकर ट्रेवल्स का काम शुरू करने के लिए 4 किश्तों में 58 लाख रुपए उन्हें दे दिए।
मां की हुई तबीयत खराब
पार्टनशिप का काम शुरू करने के कुछ ही दिन बाद आशीष की मां की तबीयत ज्यादा खराब हो गई और वह काम पर ध्यान नहीं दे सका। कुछ समय बाद जब उसे पैसों की जरूरत पड़ी तो उसने अपने हिस्से के मुनाफे में से रुपए मांगे तो वह टालते रहे और कुछ दिन बाद उसे 10 लाख रुपए का एक चेक दे दिया। जब उसने चेक बैंक में लगाया तो वह बाउंस हो गया।
सुपारी देकर हत्या कराने की धमकी दी
जब उसने पैसों के लिए दबाव बनाया तो आरोपियों ने उसे दुष्कर्म के मामले में फंसाने तथा सुपारी देकर हत्या कराने की धमकी देते हुए कहा कि वह तो पुलिस वालों को ठगने में नहीं चूकते हैं, उसकी तो बिसात ही क्या है। धमकी से परेशान व्यापारी पड़ाव थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की। पुलिस ने उसकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।
पड़ाव TI विवेक अष्ठाना ने कहा कि मामला दर्ज किया गया है।