महंगाई के विरोध में कांग्रेस का बंद: उज्जैन में 1 हजार देकर बंद कराया होटल, कांग्रेसियों ने की जबरदस्ती

महंगाई के विरोध में कांग्रेस का बंद: उज्जैन में 1 हजार देकर बंद कराया होटल, कांग्रेसियों ने की जबरदस्ती


कांग्रेसियों ने इस तरह दुकानदार की भरपाई कर होटल बंद कराया.

कांग्रेस ने महंगाई के विरोध में शहर में दुकानें बंद कराईं. इस दौरान अजीबो-गरीब वाक्या भी देखने को मिला. जब एक होटल वाले ने उनकी बात नहीं मानी तो उन्होंने उसे एक हजार रुपए देकर बंद कराया.



  • Last Updated:
    February 20, 2021, 10:33 AM IST

उज्जैन. पेट्रोलियम पदार्थों की बेतहाशा मूल्य वृद्धि (Price hike) के विरोध में कांग्रेस के बंद में अजीबो-गरीब वाक्या देखने को मिला. दुकानों-प्रतिष्ठानों को बंद कराने को आतुर कांग्रेस ने एक होटल को तो 1000 रुपए देकर बंद कराया.

दरअसल, उज्जैन में कांग्रेसी आज अल सुबह ही सड़कों पर केंद्र सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए निकले. उन्होंने सुबह सुबह खुलने वाली दुकानों और प्रतिष्ठानों को बंद कराया. इस दौरान कांग्रेसी जब उज्जैन के ढाबा रोड स्थित एक रेस्टोरेंट को बंद कराने पहुंचे तब रेस्टोरेंट के मालिक ने उनसे कह दिया कि मेरी रोजाना एक हजार की कमाई होती है. अगर मैं बंद कर दूंगा तो ये 1000 कहां से लाऊंगा. इस पर से युवक कांग्रेस के शहर अध्यक्ष ने तत्काल उसे 1000 नगद देकर दुकान बंद कराई और उसे चेतावनी भी दी कि आप दिनभर दुकान नहीं खोलना.








Source link