- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Congress Has Called For A Half day Shutdown, Partial Effect Seen In Jabalpur, Congress Leaders Turned Out To Close Shops
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सिविक सेंटर में सुबह से दुकान खुलने लगे हैं।
- कांग्रेस नेता बड़ा फुहारा में दुकान बंद कराने पहुंचे, जगह-जगह पुलिस तैनात, दो बजे सिविक सेंटर में होगी सभा
- शहर के प्रमुख बाजारों को बंद कराने के लिए अलग-अलग नेताओं को दी गई है जिम्मेदारी
महंगाई के विरोध में कांग्रेस का आज आधे दिन का बंद का जबलपुर में आंशिक असर दिख रहा है। सिर्फ पेट्रोल पंप ही बंद हैं। सुबह 10.30 बजे तक शहर में सामान्य दिनों की तरह चहल-पहल नजर आ रही थी। 11 बजे के लगभग कांग्रेस के पदाधिकारी सड़कों पर बंद कराने उतरे। बड़ा फुहारा में कांग्रेस नगर अध्यक्ष दिनेश यादव दुकानदारों से बंद में सहयोग करते हुए दिखे। वहीं शहर के अन्य हिस्सों में दूसरे नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोपहर दो बजे सिविक सेंटर में सभा से इसका समापन होगा।

शहर में बंद के दौरान सुबह से ही पेट्रोल पंप बंद हैं।
जानकारी के अनुसार पेट्रोल-डीजल की कीमतों में हो रहे इजाफा के विरोध में कांग्रेस ने शनिवार को आधे दिन का बंद बुलाया है। दोपहर दो बजे तक दुकानदारों से बंद में सहयोग करने की अपील की जा रही है। केंट क्षेत्र में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के लखन ठाकुर, पूर्व केंद्र बोर्ड उपाध्यक्ष अभिषेक चौकसे सहित अन्य लोगों ने बंद को सफल बनाने की कमान संभाली है। सुबह से ही नेता घूम-घूम कर दुकानें बंद करा रहे हैं। बावजूद बंद का असर बहुत अधिक नहीं दिख रहा है।
विभिन्न व्यापारी व उद्योग संगठनों से बंद में मांगा सहयोग
कांग्रेस ने बंद में सहयोग के लिए महाकौशल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री, जबलपुर व्यापारी संघ, गोरखपुर व्यापारी संघ, सराफा एसोसिएशन सहित अन्य संगठनों से बंद में सहयोग की अपील की है। कांग्रेस नेता पेट्रोल-डीजल से चलने वाले वाहनों का बहिष्कार करते हुए बंद में सहयोग की दुकानदारों से अपील कर रहे हैं। हालांकि नेताओं को जबरन किसी दुकान को बंद नहीं कराने की हिदायत प्रशासन पहले ही दे चुका है। इसे लेकर पूरे शहर में प्रमुख चौराहों व बाजारों में पुलिस की तैनाती की गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में भी बंद का असर कम
जिले के सिहोरा, पनागर, पाटन, शहपुरा, बेलखेड़ा, बरगी, कटंगी, कुंडम, बरेला, भेड़ाघाट जैसे कस्बों में भी बंद का असर अधिक नहीं दिख रहा है। रोज की तरह दुकानें खुली हैं। ग्रामीण कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राधेश्याम चौबे का दावा है कि व्यापारी स्वत: इस बंद का समर्थन कर रहे हैं। महंगाई से सभी परेशान हैं। पेट्रोल-डीजल सहित गैस की कीमतों में रोज हो रही बढ़ोत्तरी से आम लोगों की जिंदगी में मुश्किल आने लगी है।