करणी सेना की महारैली: उज्जैन में करणी सेना की महारैली आज, क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा की पत्नी भी जनसभा को करेंगी संबोधित

करणी सेना की महारैली: उज्जैन में करणी सेना की महारैली आज, क्रिकेटर रवींद्र जड़ेजा की पत्नी भी जनसभा को करेंगी संबोधित


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Karni Sena Maharali In Ujjain Today, Wife Of Cricketer Ravindra Jadeja Will Also Address Public Meeting

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

करणी सेना की महारैली में शामिल होने के लिए जीप से आई महिलाएं

  • नानाखेड़ा स्टेडियम में राजपूत समाज के लोगों की जुटने लगी भीड़
  • सामान्य सीट पर सामान्य वर्ग के लिए लोग ही चुनाव लड़ें
  • आठ सूत्रीय मांगों को लेकर हो रही है महारैली

सामान्य वर्ग के लिए आरक्षित सीटों पर अन्य वर्गों के चुनाव लड़ने पर रोक लगाने समेत आठ सूत्रीय मांगों को लेकर करणी सेना रविवार को उज्जैन में एक विशाल रैली करने जा रही है। रैली नानाखेड़ा स्टेडियम से शुरू होकर सिंधी कॉलोनी चौराहा होते हुए तीन बत्ती पहुंचेगी। यहां से टॉवर चौक, शहीद पार्क होते हुए लेबर चौराहा से दशहरा मैदान आएगी। यहां पर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जाएगा।

महारैली में शामिल होने के लिए राजपूत समाज की युवतियों में जोश दिखा

महारैली में शामिल होने के लिए राजपूत समाज की युवतियों में जोश दिखा

मिली जानकारी के अनुसार रैली को क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी भी संबोधित करेंगी। इसके अलावा सेना के शीर्ष संस्थापक लोकेंद्र सिंह कालवी, राष्ट्रीय अध्यक्ष महिपाल सिंह मकराना, मध्य प्रदेश अध्यक्ष शिवप्रताप सिंह चौहान भी सभा को संबोधित करेंगे। माना जा रहा है कि रैली के बहाने देश व प्रदेश में राजपूत समाज को एकमंच पर लाने के कवायद शुरू हो चुकी है। सेना के नगर अध्यक्ष शुभम सिंह राजपूत ने बताया कि रैली में उज्जैन, इंदौर व प्रदेश के कई जिलों से राजपूत समाज के लोग आ रहे हैं। नानाखेड़ा स्टेडियम में जुटने लगी भीड़ रैली में शामिल होने के लिए बड़ी संख्या में लोग नानाखेड़ा स्टेडियम पहुंच रहे हैं। महिलाएं भी आकर्षक वेषभूषा और सिर पर राजपूत साफे बांध कर आईं हैं।

रैली में राजपूत समाज की महिलाएं भी पहुंची

रैली में राजपूत समाज की महिलाएं भी पहुंची

ये हैं मांग 1. चुनाव में सामान्य सीट पर सामान्य वर्ग के लोग ही चुनाव लड़ें। 2 एससी-एसटी एक्ट में संशोधन हो। झूठे प्रकरणों में निष्पक्ष जांच हो। 3 उज्जैन जिला मुख्यालय में राजपूत समाज के छात्रों के लिए छात्रावास का निर्माण हो। 4 आरक्षण को संविधान की नौवीं सूची में शामिल होने से रोका जाए। 5 एक बार आरक्षण का लाभ ले चुके लोगों को दोबारा आरक्षण का लाभ नहीं मिले। 6 गरीब सामान्य वर्ग के छात्रों को भी छात्रवृत्ति का लाभ मिले। 7 10 प्रतिशत आरक्षण जो सवर्ण समाज के लिए है, इसकी समीक्षा की जाए। इसकी पात्रता के लिए प्रशासन की ओर से जारी होने वाले प्रमाण पत्र की वैधता तिथि एक साल के बजाए पांच साल हो। 8 उज्जैन जिले की घटि्टया तहसील का नाम प्रतापनगर किया जाए।



Source link