मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष सरकार को घेरेगा . (फाइल फोटो)
मप्र विधानसभा का बजट आज से शुरू हो रहा है. कांग्रेस महंगाई के विरोध में प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के विधायक साइकल चलाकर सदन पहुंचेंगे और विरोध दर्ज कराएंगे.
- News18Hindi
- Last Updated:
February 22, 2021, 10:29 AM IST
बजट सत्र के पहले दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के विरोध में कांग्रेस विधायक साइकिल से विधानसभा जाएंगे. कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा शिवाजी नगर से रवाना होंगे. तो वहीं, नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ सुबह विधानसभा स्थित अपने कक्ष में विधायकों से चर्चा करेंगे.
सर्वदलीय बैठक में हुई सदन चलाने पर चर्चा
गौरतलब है कि बजट सत्र से एक दिन पहले रविवार को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई थी. विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा की अध्यक्षता में हुई बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सहकारिता मंत्री अरविंद भदौरिया शामिल हुए. वहीं विपक्ष की ओर से पूर्व स्पीकर एनपी प्रजापति और पूर्व मंत्री डॉक्टर गोविंद सिंह शामिल होने पहुंचे. बीएसपी विधायक संजीव सिंह कुशवाहा भी बैठक में शामिल हुए. हालांकि नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ बैठक में शामिल होने नहीं पहुंचे.विपक्ष ने उठाई सदन में मीडिया को एंट्री देने की बात
सर्वदलीय बैठक के दौरान सदन को सुचारू तौर पर चलाने को लेकर चर्चा की गई. कांग्रेस की ओर से डॉ. गोविंद सिंह ने बैठक में मीडिया को विधानसभा की कार्यवाही में एंट्री देने की मांग उठाई गई, जिस पर विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने कहा है कि कोविड गाइडलाइन के मुताबिक जिस मीडिया एजेंसी को एंट्री दी जानी होगी, उसे दी जाएगी.
2 मार्च को बजट
सर्वदलीय बैठक के दौरान बजट की तारीख को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक के बाद गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बजट 2 मार्च को पेश किया जाना प्रस्तावित है. इससे पहले यह कयास लगाया जा रहा था कि बजट सत्र 22 फरवरी से शुरू हो रहा है और बजट विधानसभा में 26 फरवरी को पेश किया जा सकता है. लेकिन गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, बजट 26 फरवरी को पेश न होकर अब 2 मार्च को पेश किया जाएगा.