तीन तस्करों से 15 किलो गांजा जब्त: यात्री प्रतीक्षालय में खड़े थे तस्कर, क्राइम ब्रांच ने दबोचा, ओडिशा से लाए थे गांजा

तीन तस्करों से 15 किलो गांजा जब्त: यात्री प्रतीक्षालय में खड़े थे तस्कर, क्राइम ब्रांच ने दबोचा, ओडिशा से लाए थे गांजा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • Smugglers Were Standing In The Passenger’s Waiting Room, The Crime Branch Arrested, Brought The Ganja From Odisha

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जब्त गांजा की प्रतीकात्मक फोटो।

  • कुंडम पुलिस के साथ मिलकर क्राइम ब्रांच ने तस्करों को दबोचा, पूछताछ जारी
  • गिरफ्त में आए तीनों आरोपी शहर के अधारताल क्षेत्र के रहने वाले हैं

क्राइम ब्रांच और कुंडम पुलिस ने रविवार को बस स्टैंड प्रतीक्षालय से तीन तस्कराें को दबोचा। तीनों के पास से कुल 15 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किए। तीनों आरोपी शहर के रहने वाले हैं। और ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे थे। तीनों के खिलाफ कुंडम थाने में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर पुलिस ने जांच में लिया है।

जानकारी के अनुसार कुंडम पुलिस को सूचना मिली थी कि तिलसानी बस स्टैंड के पास तीन तस्कर गांजा बेचने के लिए किसी ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। इस सूचना पर क्राइम ब्रांच ने कुंडम पुलिस की मदद से मौके पर दबिश दी।

अधारताल क्षेत्र के हैं तीनों तस्कर
पुलिस ने मौके से न्यू कंचनपुर अधारताल निवासी प्रमोद रघुवंशी, इंडस्ट्रियल एरिया निवासी भानू ठाकुर और पुराना कंचनपुर निवासी चंद्रशेखर उर्फ मनीष जोगी हैं। तलाशी में तीनों के बैग से 15 किलो 300 ग्राम गांजा जब्त किया गया।

1.50 लाख रुपए है जब्त गांजा की कीमत
कुंडम टीआई प्रताप सिंह मरकाम के मुताबिक जब्त गांजा की कीमत 1.50 लाख रुपए बताई जा रही है। कुंडम पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर मामला जांच में लिया है।



Source link