IND VS ENG: जो रूट ने हार के बाद खुद को बताया कसूरवार, गुलाबी गेंद पर भी किया ये कमेंट

IND VS ENG: जो रूट ने हार के बाद खुद को बताया कसूरवार, गुलाबी गेंद पर भी किया ये कमेंट


IND VS ENG: जो रूट ने हार के बाद कह दी बड़ी बात (साभार-रूट इंस्टाग्राम)

अहमदाबाद टेस्ट दूसरे दिन ही हारा इंग्लैंड, हार के बाद कप्तान जो रूट (Joe Root) ने टीम की गलतियां गिनाई साथ ही उन्होंने अगले मैच में वापसी का भरोसा जताया.


  • News18Hindi

  • Last Updated:
    February 25, 2021, 10:21 PM IST

नई दिल्ली. भारत के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में इंग्लैंड को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. बड़ी बात ये है कि इंग्लैंड ने टेस्ट मैच के दूसरे दिन ही ये मुकाबला गंवा दिया. इंग्लैंड की टीम दोनों ही पारियों में बल्लेबाजी के मोर्चे पर फ्लॉप साबित हुई. पहली पारी में उसने 112 रन बनाए और दूसरी पारी में वो महज 81 रन ही बना सकी. टीम इंडिया को अंत में जीत के लिए 49 रनों का लक्ष्य मिला जिसे उसने आसानी से हासिल कर लिया. इंग्लैंड के हार की कई वजह रही लेकिन कप्तान जो रूट (Joe Root) ने खुद को भी इसका कसूरवार बताया.

जो रूट ने मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कहा, ‘मैच हारना निराशाजनक है और ये हमारे लिए मुश्किल हफ्ता रहा. लेकिन इस हार के बाद हम नहीं बदलने वाले. हमें इसे स्वीकार कर आगे बढ़ना होगा. प्रैक्टिस के दौरान हमें दिखा कि गुलाबी गेंद स्विंग हो रही है और ऐसी पिच पर 250 रन अच्छे होते. लेकिन इस पिच पर शुरुआत करना आसान नहीं था. हालांकि जिन्हें शुरुआत मिली उन्हें बड़ा स्कोर करना जरूरी था लेकिन ऐसा हुआ नहीं. इसमें मैं भी कसूरवार हूं.’

IND VS ENG: भारत ने 2 दिन में ही जीता अहमदाबाद टेस्ट, इंग्लैंड से सीरीज में 2-1 से आगे

IND VS ENG: 11 विकेट झटक दुनिया के सबसे घातक गेंदबाज बने अक्षर पटेल, बनाया दमदार रिकॉर्ड एसजी की गुलाबी गेंद से परेशान जो रूट
जो रूट ने मैच के बाद एसजी की गुलाबी गेंद पर भी एक अहम कमेंट किया. उन्होंने कहा कि एसजी की गुलाबी गेंद कुछ अलग थी. रूट ने कहा, ‘एसजी की गुलाबी गेंद पर एक प्लास्टिक कोटिंग थी. पिच पर पड़ते ही गेंद काफी तेज निकल रही थी. अक्षर पटेल ने इसका पूरा फायदा उठाया. अब हमें इस हार को पीछे छोड़कर आने वाली चुनौती को देखना है.’ बता दें इंग्लैंड ने इस सीरीज का आगाज जीत से किया था लेकिन इसके बाद उसने चेन्नई में तीन दिन में मैच गंवा दिया और अब अहमदाबाद में उसने दो दिन में ही सरेंडर कर दिया. टेस्ट सीरीज का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच अहमदाबाद में ही 4 मार्च से खेला जाएगा.








Source link