साइबर ठगी: इंटरनेट पर था ऑफर, सस्ते के लालच में गंवाए 30 हजार, बेटी की शादी के लिए खरीदना था सामान

साइबर ठगी: इंटरनेट पर था ऑफर, सस्ते के लालच में गंवाए 30 हजार, बेटी की शादी के लिए खरीदना था सामान


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • There Was An Offer On The Internet, 30 Thousand Lost In The Temptation Of Cheap, Had To Buy Goods For Daughter’s Wedding

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

एक शख्स काे बेटी की शादी के लिए इलेक्ट्रॉनिक सामान खरीदना था। सामान ऑनलाइन सस्ता मिलेगा इसलिए सर्च किया। इंटरनेट पर मात्र 32 हजार रुपए में टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन में मिलने का ऑफर देखा। जब उन्हाेंने दिए गए नंबर पर कॉल किया तो कॉल करने वाले ने खुद को इलेक्ट्रॉनिक कंपनी का ड्रिस्ट्रीब्यूटर बताया और लॉकडाउन की वजह से स्टॉक अधिक होने की बात कहकर सस्ते में बेचना बताया। वह झांसे में आ गए और 30 हजार रुपए जमा कर दिए। जब चार दिन तक सामान नहीं आया तो संदेह हुआ। इसके बाद एसपी ऑफिस पहुंचकर शिकायत की। ये ठगी महलगांव के रहने वाले नरेंद्र गोस्वामी के साथ हुई।

मालनपुर स्थित निजी कंपनी में बतौर सुपरवाइजर काम करने वाले श्री गोस्वामी की बेटी आशी की 25 अप्रैल को शादी है। इसके लिए उन्हें सामान खरीदना था। उन्होंने एक सोशल साइट पर महज 32 हजार रुपए में इलेक्ट्रॉनिक आयटम का कॉम्बो पैक नाम से ऑफर देखा। इसमें टीवी, फ्रिज और वॉशिंग मशीन दिए जाने की जानकारी थी।

वह लालच में आ गए। उन्होंने दिए गए नंबर पर कॉल किया। कॉल करने वाले ने खुद को ड्रिस्ट्रीब्यूटर बताया। उसने एडवांस 30 हजार रुपए मांगे। दिए गए खाता नंबर पर नरेंद्र ने पैसे ट्रांसफर कर दिए। 18 फरवरी को उन्होंने रुपए ट्रांसफर किए। चार दिन में सामान घर पहुंचने की बात कही। 22 फरवरी तक उनके घर सामान नहीं आया तो उन्होंने कॉल किया। वह नंबर ही बंद मिला। फिर वह सोशल साइट पर पोस्ट को तलाशने लगे। लेकिन जिस नाम की कंपनी से बेव पेज खुला था, वह दोबारा नहीं खुला।

ठगों से इस तरह बचें
इंटरनेट पर उन्हीं वेबसाइट को खोलें, जो एचटीटीपीएस से शुरू होतीं है। विज्ञापन को देखकर सामान खरीदने के लिए ऑनलाइन पेमेंट न करें। कैश ऑन डिलीवरी से ही सामान मंगाएं। हालांकि पुलिस ने इसे लेकर कई बार एडवायजरी जारी की, लेकिन फिर भी लोग पैसे जमा करने से पहले पड़ताल नहीं करते।

खबरें और भी हैं…



Source link