इंग्लैंड ने खिलाया अतिरिक्त बल्लेबाज
इंग्लैंड की टीम ने सिर्फ तीन मुख्य गेंदबाजों को खिलाया है. टीम में जेम्स एंडरसन, जैक लीच और डॉम बेस मुख्य गेंदबाज हैं जबकि उनका साथ बेन स्टोक्स, जो रूट और डेनियल लॉरेंस देंगे. लॉरेंस शीर्ष क्रम में बल्लेबाजी के अलावा स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं.
भारतीय टीम विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में क्वालीफाई करके के लक्ष्य के साथ उतरेगी.भारतीय टीम श्रृंखला में 2-1 से आगे चल रही और अगर विराट कोहली की टीम अंतिम टेस्ट ड्रॉ भी करा लेती है तो जून में लार्ड्स में होने वाले फाइनल में जगह बना लेगी जहां उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा. इंग्लैंड की टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है लेकिन अगर अंतिम टेस्ट में जीत दर्ज करती है तो फिर भारत को भी खिताबी मुकाबले से बाहर कर देगी और टिम पेन की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलिया की टीम को इस मुकाबले में खेलने का मौका मिलेगा.दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत की प्लेइंग 11: रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज और इशांत शर्मा
यह भी पढ़ें:
कीरोन पोलार्ड ने 6 गेंदों में जड़े 6 छक्के, युवराज सिंह के रिकॉर्ड की बराबरी की
T20 रैंकिंग: लोकेश राहुल दूसरे स्थान पर बरकरार, विराट कोहली को एक स्थान का फायदा
इंग्लैंड की प्लेइंग 11: डॉम सिब्ली, जैक क्राउली, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, बेन फोक्स (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जेम्स एंडरसन और डेनियल लॉरेंस