Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए जन जागरण रैली कोर्ट परिसर से निकाली गई। यह रैली आयुष्मान भारत योजना के व्यापक प्रचार प्रसार कर शत प्रतिशत लोगों के आयुष्मान कार्ड बने इसलिए निकाली गई। न्यायिक कर्मचारी, अधिवक्ता, स्वास्थ कर्मचारी व आम लोगों के साथ आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। न्यायाधीश सपना भारती कतरोलिया ने रैली का उद्देश्य बताते हुए कहा गरीबी व आर्थिक रूप से कमजोर व्यक्ति किसी गंभीर बीमारी में इलाज से वंचित नहीं रहे इसलिए योजना लागू की है। इसका प्रचार प्रसार कर लोगों को जागरूक करना है। बीएमओ डॉ. शैलेष डांगे ने कहा 5 लाख तक का इलाज फ्री करवाने का लाभ हितग्राही को मिल सके इसलिए 31 मार्च तक ‘आपके द्वार आयुष्मान’ कार्यक्रम में आयुष्मान कार्ड फ्री बनाए जाएंगे। अधिवक्ता कांतिलाल राठौड़ ने अपनी बात कही। रैली को न्यायाधीश सपना भारती कतरोलिया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। न्यायाधीश श्रेया शर्मा, न्यायालय, स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी-अधिकारी, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका सहित अन्य शामिल हुए।