कोरोना ने फिर दी टेंशन: इंदाैर-भाेपाल में कल से नाइट कर्फ्यू, होली पर सामूहिक आयोजन नहीं, महाराष्ट्र से आने वालों को एक सप्ताह रहना होगा आइसोलेशन में

कोरोना ने फिर दी टेंशन: इंदाैर-भाेपाल में कल से नाइट कर्फ्यू, होली पर सामूहिक आयोजन नहीं, महाराष्ट्र से आने वालों को एक सप्ताह रहना होगा आइसोलेशन में


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Indore Madhya Pradesh Night Curfew Latest News Bhopal Indore Shivraj Singh Chouhan Cabinet Meeting Update

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौरकुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

नाइट कर्फ्यू लगने के बाद एक बार फिर से राजबाड़ा पर ऐसा नजारा देखने को मिलेगा।

कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर से पैर पसरा लिए हैं। लगातार बढ़ती संक्रमितों की संख्या को देखते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को समीक्षा बैठक में इंदौर और भोपाल में बुधवार से नाइट कर्फ्यू लगाने की बात कह दी। वहीं, होली पर सामूहिक आयोजन भी नहीं होंगे। महाराष्ट्र से आने वालों की थर्मल स्क्रीनिंग तो होगी ही, उन्हें एक सप्ताह तक आइसोलेशन में भी रहना होगा। इसके अलावा प्रदेश के 8 शहरों जबलपुर, ग्वालियर, उज्जैन, रतलाम, छिंदवाड़ा, बुरहानपुर, बैतूल और खरगाेन में रात10 बजे के बाद बाजार बंद रहेंगे। इन शहरों में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी, लेकिन बाजार अनिवार्य रूप से बंद रहेेंगे। ये आदेश भी 17 मार्च से लागू होंगे। इसके अलावा मास्क नहीं लगाने वालों पर सख्ती करने के साथ ही उन्हें अस्थाई जेल भी भेजा जाएगा।

इंदौर में 256 नए संक्रमित, भोपाल में 196
इंदौर और भोपाल में हालात काबू में नहीं आ रहे हैं। बीते एक सप्ताह से लगातार यहां केस बढ़ रहे हैं। हालांकि मंगलवार को आई रिपोर्ट में भोपाल में सोमवार के मुकाबले 3 कम यानी 196, जबकि इंदौर में 5 ज्यादा यानी 264 नए केस सामने आए हैं। इंदौर में पिछले तीन दिनांे से लगातार ढाई सौ से ज्यादा केस सामने आ रहे हैं। ऐसे में अस्पताल में बेड की समस्या भी बढ़ने लगी है।

एक जनवरी के बाद पहली बार 800 के पार
बीते ढाई महीनों के आंकड़ों पर अगर नजर डाली जाए तो, 1 जनवरी को प्रदेश में सबसे ज्यादा एक 780 नए केस सामने आए थे, उसके बाद 15 मार्च को यह संख्या पहली बार 797 पहुंची थी। यह बीते ढाई महीने में सबसे ज्यादा थी। हालांकि मंगलवार को यह आंकड़ा 800 के पार निकल गया। इससे अब प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या पौने तीन लाख तक पहुंच गई है। हालात यह हैं कि 52 में से 44 जिलों में मंगलवार को कोरोना के नए संक्रमित मिले।

264 नए संक्रमित, तीन दिन से लगातार ढाई सौ से ऊपर बना है आंकड़ा
कोरोना की रफ्तार लगातार बढ़ती जा रही है। पिछले तीन दिनों से नए संक्रमितों का आंकड़ा ढाई सौ के पास बना हुआ है। देर रात फिर से एक बार 264 नए संक्रमित मिले। इसके साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा 62675 तक पहुंच गया है। इनमें से 59980 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं। जबकि 943 मरीज की जान जा चुकी है। इसके साथ ही एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1752 हो गई है।

सबसे संक्रमित क्षेत्र रतलाम कोठी

  • नए कोरोना संक्रमित क्षेत्रों में सबसे संक्रमित क्षेत्र रतलाम कोठी है। यहां पर 10 नए मरीज मिले हैं। सुदामा नगर में 8, विजय नगर में 7 नए पाजिटिव मरीज मिले हैं। इसके अलावा, न्यू अग्रवाल नगर में 6, खजराना, विष्णुपुरी एनएक्स और अपोलो अस्पताल कैंपस में 5-5, सिलिकान सिटी, इतवारिया बाजार, पीपल्याकुमार, डायमंड काॅलोनी और अमितेष नगर में 4-4, स्नेहलतागंज, अनूप नगर, खातीवाला टैंक, सुखलिया, नंदा नगर, श्री नगर एक्सटेंशन, उषा नगर, बिचौली स्थित कल्याण संपत गार्डन, जानकी नगर, लसूड़िया स्थित स्कीम नंबर-114, विद्या नगर, विष्णुपुरी कालोनी, प्रभु नगर, शांति नगर और महिंद्रा टू व्हीलर कंपनी में 3-3 मरीज मिले हैं।
  • वहीं, गुमाश्ता नगर, स्कीम नंबर-71, महू के कैंट एरिया, मनोरमागंज, लोकमान्य नगर, द्वारकापुरी, बख्तावरराम नगर, महालक्ष्मी नगर, ओल्ड पलासिया, अपोलो डीबी सिटी, गुलाब बाग काॅलोनी, स्कीम नंबर-78, अहिल्यापुरा, साकेत नगर, बृजेश्वरी एनएक्स, उमरिया स्थित गणेशपुरी काॅलोनी, भंवरकुआं स्थित इंद्रपुरी कालोनी, साईं कृपा कालोनी, सरस्वती नगर, बिचौली मर्दाना, खतेड़िया बज्जत गांव, भंवरकुआं, तिरुपति नगर, सिल्वर सिटी, कबीटखेड़ी और बिलावली गांव में 2-2 मरीज मिले हैं। इसके अलावा 92 क्षेत्रों में एक-एक संक्रमित सामने आए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link