Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन14 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर ही तस्कर की पिटाई की।
उज्जैन में हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने गाे तस्करी के लिए लेकर जाई जा रहीं चार गायों को मुक्त करवाया है। तस्कर घोसला से गौ तस्करी कर गायों को राऊ लेकर जा रहे थे। कार्यकर्ताओं ने नीलगंगा क्षेत्र के हरी फाटक ब्रिज के समीप सूचना के बाद गाड़ी को रोका और तलाशी ली तो पूरी कहानी सामने आ गई। इसके बाद गुस्साए लोगों ने ड्राइवर को सड़क पर लात घूंसे रसीद कर दिए। इसके पहले रविवार को भी हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता ने एक गाय से भरी गाड़ी को निनोरा टोल नाके पर पकड़ी थी, जिसके बाद भी कार्यकर्ता ने दो लोगों की पिटाई की थी। मामले में एडिशनल एसपी अमरेंद्र सिंह ने कहा मारपीट जैसी कोई शिकायत नहीं आई है, यदि आती है तो मामला दर्ज किया जाएगा।

बड़ी संख्या में मौजूद लोगों ने भी तस्कर पर हाथ साफ किया।
उज्जैन और आसपस के इलाको में मंडी लगती है, जहां से गायों की खरीदारी की जाती है, यहीं से तस्करी भी की जाती है। ऐसे में कई बार हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ता को खबर लगती है ताे वे गाड़ियों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर देते है। पिछले दाे दिनों में कार्यकर्ताओं ने दो ऐसी गाड़ियां पकड़ी, लेकिन इस बार तस्करों की पिटाई भी की। मामले की जानकारी लगते ही नीलगंगा पुलिस मौके पर पहुंची और गाय, तस्करों सहित गाड़ी को लेकर थाने पहुंची। पीछे-पीछे हिंदूवादी संगठन के सदस्य भी पहुंच गए। बताया जा रहा है कि गाड़ी मालिक ने तो गाड़ी छुड़वाने के नाम पर रुपए भी आॅफर किए, लेकिन बात नहीं बनी।
रविवार को भी पकड़ी थी एक गाड़ी
इंदौर रोड पर निनौरा टोल नाके पर रविवार रात को भी हिंदूवादी संगठन के सदस्यों ने तस्करी के लिए लेकर जाए जा रहे मवेशी से भरी पिकअप को रोका था। मवेश देखकर गुस्साए लोग आक्रोशित हो गए और ड्राइवर को पीटने के साथ ही गाड़ी के कांच फोड़ दिए थे। इसके बाद उन्हें नानाखेड़ा पुलिस को सौंप दिया था। मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 4, 6, 9, मप्र गौवंश प्रतिषेध अधिनयम एवं 11 घ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।