- Hindi News
- Local
- Mp
- Government’s Answer In Vidhan Sabha 2.5 Lakh Dogs Sterilized In 5 Years, 17 Crores Given To 4 NGOs
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपालएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक
सरकार ने विधानसभा में बताया है कि पिछले पांच साल में कुत्तों की नसबंदी पर 17 करोड़ रुपए खर्च किए जा चुके हैं।
- हैदराबाद, देवास और रीवा की एनजीओ को दिया गया था काम
- पांचों शहरों में नसबंदी के दौरान 326 कुत्तों की मौत भी हुई
मध्य प्रदेश सरकार ने कुत्तों की नसबंदी में पिछले पांच साल में 17 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। यह काम चार NGO को दिया गया था। सरकार ने विधानसभा में यह जानकारी दी। इसको लेकर बीजेपी विधायक यशपाल सिसोदिया ने सवाल किया था, जिसका जवाब नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने लिखित में दिया। सिसोदिया ने सरकार से पूछा था कि वर्ष 2015 से 2021 (प्रश्न लगाने की तारीख तक) इंदौर, भोपाल, जबलपुर, उज्जैन व ग्वालियर शहर में कुल कितने कुत्तों की नसबंदी की गई? यह काम एनजीओ को दिया गया है तो कब से? इसके जवाब में बताया गया कि पांच साल में 2.50 लाख कुत्तों की नसबंदी की गई है। जिसमें 17 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। इस राशि का भुगतान वेट्स सोसायटी फॅार एनिमल बेलफेयर एंड कलर डवलपमेंट सिकंदराबाद, नवोदय वेट सोसायटी हैदराबाद, रेडीमेक्स इन्फारमेशन सोसायटी देवास और केयर ऑफ एनीमल रीवा को किया गया है। सरकार ने बताया कि कुत्तों की नसबंदी इन शहरों में शिविर लगा कर की गई। जबकि नगरीय विकास एवं अावास विभाग के अफसरों से इस बारे में पूछा गया तो उनका कहना है कि यह जिम्मेदारी एनजीओ को दी गई है कि वे कब शिविर लगाएंगे। हालांकि इसके प्रचार प्रसार के बारें में उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उनका कहना है कि यह काम नगर निगम स्तर पर किया जाता है।
कुत्तों की नसबंदी के आंकड़े
शहर | संख्या | राशि (रुपए में) |
इंदौर | 1.6 लाख | 7.46 करोड़ |
भोपाल | 1.4 लाख | 6.76 करोड़ |
जबलपुर | 31,385 | 1.70 करोड़ |
उज्जैन | 9,000 | 50 लाख |
ग्वालियर | 13, 277 | 53 लाख |