- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Out Of 34 Lakh Consumers In The State, 4 And A Half Lakh Consumers Are Benefiting In Indore District ..
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर13 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
शहर से लेकर प्रदेशभर में बिजली खपत को लेकर प्रदेश के तीनों कंपनियों ने ऊर्जा विभाग के माध्यम से सरकार को एक रिपोर्ट प्रस्तुत की है इसमें सबसे अधिक जोर 150 यूनिट खपत होने पर कितनी छूट मिलती है या फिर सस्ती बिजली योजना में कितने लाख उपभोक्ताओं ने इसमें फायदा लिया है लेकिन आज भी परेशानियों के संबंध में बिजली कंपनी कोई काम नहीं कर रही है। प्रदेश सरकार की सस्ती बिजली योजना से मालवा और निमाड़ के 38.50 लाख घरेलू उपभोक्ताओं में से 34 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे है। योजना के तहत माह में 150 एवं दैनिक 5 यूनिट खपत होने पर पात्रता आती है। पात्र उपभोक्ताओं को पहले 100 यूनिट तक बिजली के मात्र 100 रू. का बिल चुकाना होता है। शेष 50 यूनिट की राशि प्रचलित दर से पूरी वसूली जाती है। हर पात्र उपभोक्ता को योजना का पारदर्शी तरीके से लाभ दिया जा रहा है। हर बिल में मप्र शासन द्वारा देय सब्सिडी का उल्लेख होता है।
फरवरी माह में प्रत्येक पात्र उपभोक्ता को 515 रु. तक की सब्सिडीप्रदान की गई है। प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि कंपनी क्षेत्र के कुल घरेलू उपभोक्ताओं 38.50 लाख में से 34 लाख उपभोक्ताओं को 1 रु. यूनिट वाली योजना का लाभ मिल रहा है। इंदौर जिले में इस योजना से करीब साढ़े 4 लाख उपभोक्ता लाभान्वित हो रहे हैं ।
इसी प्रकार उज्जैन, रतलाम, खरग़ोन, धार, देवास जिलों में ढाई लाख से ज्यादा उपभोक्ता हर माह 1 रू.यूनिट की योजना से लाभ ले रहे हैं। अन्य जिलों में पात्र उपभोक्ताओं की संख्या 1 से 2 लाख के बीच है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि हर माह मप्र शासन इन पात्र उपभोक्ताओं को औसत 120 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी प्रदान करता है।
पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी केसीएमडी अमित तोमर ने भी अभी बकायादार उपभोक्ताओं से बिल भरने की अपील की है। शासन के निर्देश एवं योजनाओं के तहत हर पात्र उपभोक्ताओं को लाभ प्रदान किया जा रहा है। उपभोक्ता बिलों की राशि का समय पर भुगतान कर कंपनी को सतत सेवा के लिए सकारात्मक तरीके से सहयोग प्रदान कर रहे हैं।