गुना में 3 घंटे छत से बरसे पत्थर: बाजार में दूसरी मंजिल से युवक फेंकता रहा पत्थर; पकड़ने आई पुलिस पर भी फेंके, छत से कूदने की धमकी दी

गुना में 3 घंटे छत से बरसे पत्थर: बाजार में दूसरी मंजिल से युवक फेंकता रहा पत्थर; पकड़ने आई पुलिस पर भी फेंके, छत से कूदने की धमकी दी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • The Youth Kept Throwing Stones From The Second Floor In The Market; Throwing At Police To Catch, Threaten To Jump From Roof

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

गुना9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दो थानों की पुलिस पहुंची। समझा-बुझाकर नीचे उतारा और गिरफ्तार कर लिया।

गुना में एक युवक ने 3 घंटे तक उत्पात मचाया। उसने शहर के व्यस्त बाजार सराफा में दो मंजिला मकान से पत्थर बरसाने लगा। पुलिस जब मौके पर पहुंची ताे वह छत से कूदने की धमकी देने लगा। दो थानों की पुलिस उसे पकड़ने के लिए परेशान होती रही। पुलिस ने समझा-बुझाकर उसे नीचे उतारा और गिरफ्तार कर लिया। युवक मानसिक रूप से बीमार है। परिजन उसका इलाज करा रहे हैं।

सराफा बाजार निवासी राहुल जैन मानसिक रूप से बीमार है। सोमवार सुबह तड़के 6 बजे वह अपने दो मंजिला घर की छत पर चढ़ गया।आस-पास के घरों और सड़क पर पत्थर फेंकने लगा। यह देखकर लोगों में भगदड़ मच गई। पड़ोस के लोगों ने घरों में कैद होकर अपनी जान बचाई। नागरिकों की सूचना पर कोतवाली पुलिस ने पहुंचकर उसे उतारने का प्रायस किया। लेकिन उसने पुलिस पर भी पत्थर फेंके। मामले की गंभीरता को देखते हुए कैंट थाने की पुलिस भी मौके पर भेजी गई।

वह और आग-बबूला हो गया और ऊपर से कूदने की धमकी देने लगा। 3 घंटे उत्पात मचाने के बाद बमुश्किल पुलिस ने उसे पकड़ा। कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया कि युवक मानसिक रूप से परेशान था। वह पहले भी ऐसी हरकतें कर चुका है। परिजन काफी समय से उसका उपचार करा रहे हैं। उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। सुबह का समय होने की वजह से सड़क पर आवाजाही कम थी, इसलिए किसी को चोट नहीं आई।

खबरें और भी हैं…



Source link