इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज 9 अप्रैल से हो रहा है. कोरोना वायरस की वजह से इस साल आईपीएल के लिए सिर्फ 6 वेन्यू को चुना गया है, जिसमें चेन्नई, मुंबई, अहमदाबाद, दिल्ली, कोलकाता और बेंगलुरु शामिल हैं. चेन्नई सुपर किंग्स को अपना पहला मैच 10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलना है. यह मैच मुंबई में खेला जाएगा और इसके लिए सीएसके के खिलाड़ी मुंबई पहुंच गए हैं. (CSK/Twitter)