विराट कोहली ने इस मैच में 82 रन की नाबाद पारी खेली और उन्हें मैन ऑफ द मैच भी चुना गया (फोटो-एपी)
विराट कोहली ने वर्ल्ड टी20 के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 82 रन की नाबाद पारी खेली थी. उनकी इस पारी की बदौलत टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की और वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में भी जगह पक्की कर ली. उन्होंने तब कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ मैच विजयी साझेदारी भी निभाई थी.
चंडीगढ़ में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड टी20 का सुपर-10 ग्रुप 2 मैच खेला गया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 160 रन बनाए जिसमें ओपनर आरोन फिंच का बड़ा योगदान रहा. उन्होंने 34 गेंदों पर तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 43 रन बनाए. उनके अलावा ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने 31 और ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 26 रन का योगदान दिया. भारत के हार्दिक पंड्या ने दो विकेट झटके जबकि आशीष नेहरा, जसप्रीत बुमराह, ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युवराज सिंह को 1-1 विकेट मिला.
161 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत की शुरुआत काफी खराब रही और शिखर धवन (13) टीम के 23 के स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद रोहित शर्मा (12) और सुरेश रैना (10) को शेन वॉटसन ने शिकार बनाया और टीम इंडिया का स्कोर 3 विकेट पर 49 रन हो गया.
विराट कोहली एक छोर पर जमे रहे और उनका बल्ला लगातार रन बटोरता रहा. युवराज सिंह (21) के साथ विराट ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े। इसके बाद कप्तान धोनी (18*) के साथ 67 रन की नाबाद साझेदारी कर टीम इंडिया को पांच गेंद शेष रहते 6 विकेट से जीत दिला दी. विराट 51 गेंदों पर 82 रन बनाकर नाबाद लौटे. उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके और दो छ्क्के लगाए. उन्हें इस शानदार पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया.दिल्ली के विराट ने अब तक 90 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं जिनकी 84 पारियों में कुल 3159 रन बनाए हैं. उनके नाम टी20 इंटरनैशनल में 28 अर्धशतक हैं, लेकिन कोई शतक नहीं बना है.