अप्रैल में कई नई कार होगी लॉन्च.
फ्रांस की कार निर्माता कम्पनी सिट्रोन पहली बार अपनी कार C5 एयरक्रॉस को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस कार को 7 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है. इस कार को पिछले महीने कंपनी ने पेश किया था.
Mahindra Bolero – महिंद्रा की सबसे सक्सेसफुल कार बोलेरो, जिसे B सिटीज और ग्रामीण इलाको में पसंद की जाती है. कंपनी इसमें कुछ जरुरी फीचर्स अपडेट कर मार्केट में उतारने वाली है. कंपनी इस कार में ऑटोमैटिक एसी, रियर एसी वेंट, सनरूफ और पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे फीचर्स दे रही है. महिंद्रा इसे अगले महीने लॉन्च कर सकती है.
Citroen C5 Aircross – फ्रांस की कार निर्माता कम्पनी सिट्रोन पहली बार अपनी कार C5 एयरक्रॉस को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस कार को 7 अप्रैल को लॉन्च करने जा रही है. इस कार को पिछले महीने कंपनी ने पेश किया था. इस कार में 2.0 लीटर का 4 सिलेंडर डीजल इंजन दिया गया है, जो 177 PS की पावर और 400 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी ने इसमें पैनोरामिक सनरूफ, 8.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर और इलेक्ट्रिक एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर्स दे रही है. Hyundai Alcazar – दक्षिण कोरियाई कंपनी हुंडई अपनी 7-सीटर एसयूवी को अप्रैल में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी इस कार को 6 अप्रैल को ग्लोबली लॉन्च करने जा रही है. जानकारों के अनुसार इसे कंपनी की एसयूवी क्रेटा का 7 सीटर वर्जन भी कहा जा रहा है. इस एसयूवी का मुकाबला भारतीय बाजार में टाटा सफारी और एमजी हैक्टर प्लस जैसी एसयूवी से होगा. कुछ दिने पहले ही हुंडई ने इस कार का स्केच टीज़र के माध्यम से पेश किया था.
यह भी पढ़ें: Video: गर्मी के मौसम में ये गैजेट देगा राहत, बाइकर्स के हेलमेट को रखेगा ठंडा-ठंडा कूल
Maruti Suzuki Celerio – देश की अग्रणी कार निर्माता कंपनी अपनी कार सेलेरिओ के नए वर्जन को मार्केट में लॉन्च करने वाली है. इसे कंपनी अप्रैल के आखिर या मई के शुरुआत में लॉन्च कर सकती है. ये कार वर्तमान के सेलेरिओ से आकर में बड़ी होगी, जिससे इस कार में लेग स्पेस ज्यादा मिलेगा. इसमें कंपनी एप्पल और एंड्रॉयड से ऑटो कनेक्ट की सुविधा दे रही है, साथ में 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दे रही है.
Skoda Octavia – स्कोडा अपने इस कार को अप्रैल के आखिर या मई के शुरू के हफ्ते में लॉन्च कार सकती है. कंपनी अपने इस कार में 2-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और वर्चुअल कॉकपिट जैसे फीचर्स के साथ हीटिंग फंक्शन और परफेक्ट इंटीरियर भी दे रही है.