भिंड की महिला पूरे परिवार को जहर देकर प्रेमी के साथ भाग गई. (सांकेतिक तस्वीर)
भिंड के परिवार की बहू थी रेशमा. 35 साल की ये महिला अपने ननदोई के साथ भाग गई. भागने से पहले रेशमा ने अपने 10 सदस्यों के परिवार को जहर दे दिया. इसके बाद जब सब बेहोश हो गए तो कैश और गहने लेकर भाग गई.
जानकारी के मुताबिक, रेशमा का दूसरा निकाह जावेद से हुआ था. शनिवार को रेशमा अपने दो मासूम बच्चों, पति, ननद, सास-ससुर सहित 10 लोगों को खाने में नींद की दवा का हैवी डोज देने के बाद प्रेमी के साथ भाग गई. इस मामले को लेकर पति जावेद ने कहा कि रेशमा ने शनिवार को अलग ही रूप दिखाया. उसने पूरे परिवार को बड़े प्यार से खाना खिलाया. उसने पूरी-सब्जी में नींद की दवा मिला दी. खाना खाने के बाद किसी को होश नहीं था. वो हमें मौत की नींद सुलाना चाहती थी.
इस तरह हुआ ये घटनाक्रम
जानकारी के मुताबिक, घटना शनिवार रात की है. बरासों के रहने वाले 60 साल के मुंशी खान की बहू रेशमा ने पूरी सब्जी बनाई. घरवालों को उस पर आश्चर्य भी हुआ क्योंकि वो बड़े प्यार से सभी को खिला रही थी, जो कभी पहले नहीं हुआ था. इसके बाद रविवार को रेशमा के पति का चचेरा भाई नूर मोहम्मद खान जब मुंशी के घर पहुंचा तो उसके होश उड़ गए. अंदर घर में चाचा मुंशी खान, चाची मेहमूदन बेगम सहित 10 लोग बेहोश पड़े थे. बच्चों के मुंह से झाग निकल रहा था. घर की बहू रेशमा उसका छोटा बेटा जीशान गायब थे.जांच में पता चला क्या-क्या लेकर भागी
नूर मोहम्मद से अन्य रिश्तेदारों को बुलाया और उनको अस्पताल पहुंचाया. वहां पता चला कि सभी को जहर दिया गया है. उनकी गंभीर हालत देखते हुए सभी 10 सदस्यों को ग्वालियर रेफर कर दिया गया. ग्वालियर के JAH में उनका इलाज चल रहा है. कुछ की हालत गंभीर है. घर की छानबीन की तो रेशमा 15 तौला सोना, 3 लाख रुपए नकद भी ले गई है. वह अपने प्रेमी ननदोई लोहकन खान निवासी अहरोली थाना अटेर के साथ भागी है.