पैसे मांगने पर जानलेवा वार: चाय-नाश्ता करने वाले ग्राहक से दुकानदार ने मांगे पैसे, विवाद कर आरोपी ने चाकू से कर दिया प्राणघातक हमला

पैसे मांगने पर जानलेवा वार: चाय-नाश्ता करने वाले ग्राहक से दुकानदार ने मांगे पैसे, विवाद कर आरोपी ने चाकू से कर दिया प्राणघातक हमला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Jabalpur
  • The Shopkeeper Asked For Money From A Tea snacking Customer, After The Dispute, The Accused Committed A Fatal Attack With A Knife.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

निजी अस्पताल में भर्ती घायल का बयान लेती बरगी पुलिस।

  • बरगी क्षेत्र के खिरका मोहल्ला की घटना, मामला दर्ज
  • घायल को निजी अस्पताल में कराया गया भर्ती, बरगी पुलिस ने दबोचा

बरगी क्षेत्र के खिरका मोहल्ला में चाय-नाश्ता की दुकान संचालित करने वाले संचालक पर एक ग्राहक ने चाकू से जानलेवा वार कर दिया। दुकानदार की गलती महज इतनी थी कि उसने ग्राहक से नाश्ता के पैसे मांग लिए। दुकानदार को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बरगी पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार खिरका गांव के साहू मोहल्ला निवासी नरेंद्र उर्फ राजा साहू की स्टेशर रोड बरगी में जय मां शारदा चाट सेंटर नाम से चाय-नाश्ता की दुकान है। सोमवार रात को उसकी दुकान पर अनुराग तिवारी उर्फ अन्नू पहुंचा और नाश्ता किया। नाश्ता करने के बाद अनुराग तिवारी बिना पैसे दिए ही जाने लगा। दुकान में काम करने वाले नंदू यादव ने पैसे मांगे। इस पर अनुराग तिवारी विवाद करने लगा।
बीच-बचाव करते हुए पैसे मांगे तो चाकू से कर दिया वार
नरेंद्र ने बीच-बचाव की कोशिश की। उसने अनुराग से नाश्ते के पैसे देने के लिए बोला तो उसकी हत्या की नीयत से आरोपी ने बाएं कांख में वार कर दिया। अन्य लोगों ने बीच-बचाव किया तो वह धमकी देते हुए भाग गया। बरगी पुलिस ने मामले में आरोपी अनुराग तिवारी के खिलाफ धारा 294, 307 भादवि का प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

खबरें और भी हैं…



Source link