Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
गुरूवार को सुबह से वैक्सीन लगवाने के लिए जिला अस्पताल के वैक्सीन सेंटर पर लगी कतारें।
- – टीकाकरण अधिकारी बोले : कोरोना संक्रमित इलाकों में फोकस ज्यादा
गुरूवार से 45+ के लोगों को बिना मेडिकल सर्टिफिकेट दिखाएं कोरोना वैक्सीन का टीका लगने लगा हैं। जिले में रोजाना 6 हजार लोगों को वैक्सीनेशन का टारगेट रखा गया हैं। गुरूवार को 5426 लोगों ने जिला अस्पताल के B ब्लॉक स्थित 6 शहरी केंद्रों पर जाकर टीका लगवाया। जिला टीकाकरण अधिकारी अनिल तंतवार ने बताया रोजाना 90 % से ज्यादा वैक्सीनेशन हो रहा है। गुरूवार 91% हुआ है। अभी कोरोना संक्रमित इलाकों में फोकस ज्यादा है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं।
गुरूवार को वैक्सीनेशन पर एक नजर..
वैक्सीनेशन केंद्र 93 रोजाना लक्ष्य 6000 हेल्थ वर्कर 30 फ्रंट लाइन वर्कर 155 45 से 60 वर्ष 3075 60 वर्ष से अधिक 2202 टोटल वैक्सीनेशन 5462