भोपालकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
- कांग्रेस ने आरक्षण के नाम पर ओबीसी वर्ग को धोखा दिया है।
अन्य पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को 14 से बढ़ाकर 27 फीसदी किए जाने को लेकर राज्य सरकार 18 अगस्त को हाईकोर्ट में पक्ष रखने जा रही है। नगरीय विकास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार मजबूती के साथ पक्ष रखेगी। सुप्रीम कोर्ट में सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता और मप्र के महाधिवक्ता पुरुषेंद्र कौरव इसकी तैयारी कर रहे हैं।
भाजपा सरकार इसे विशेष प्रकरण मानकर आगे की कार्यवाही करेगी। 18 जुलाई पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ओबीसी आरक्षण के मसले पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखा था, जिसका मुख्यमंत्री ने हाल ही में जवाब दिया। भूपेद्र सिंह ने कहा कि कांग्रेस ने आरक्षण के नाम पर ओबीसी वर्ग को धोखा दिया है।
0