सागर में लॉकडाउन का सन्नाटा: लॉकडाउन में वैक्सीनेशन के लिए निकले लोग, सड़कों पर पुलिस ने की पूछताछ, मेडिकल स्टोर खुले, पूरा बाजार रहा लॉक

सागर में लॉकडाउन का सन्नाटा: लॉकडाउन में वैक्सीनेशन के लिए निकले लोग, सड़कों पर पुलिस ने की पूछताछ, मेडिकल स्टोर खुले, पूरा बाजार रहा लॉक


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • People Came Out For Vaccination In Lockdown, Police Inquired On The Streets, Medical Stores Open, The Entire Market Remained Locked

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

टीकाकरण केंद्रों पर टीका लगवा�

कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए सागर में शुक्रवार 8 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लागू है। शनिवार सुबह से ही शहर में सन्नाटा पसरा रहा। मुख्य मार्गों व चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। मार्गों से गुजरने वाले हर व्यक्ति को पुलिस ने रोका और पूछताछ की। पूछताछ में पुलिस को सभी से एक ही जवाब मिला कि कोरोना का टीका लगवाने जा रहे हैं तो कोई बोला अस्पताल जा रहे हैं। ऐसे में पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। लॉकडाउन के दौरान सागर का पूरा बाजार बंद रहा। सिर्फ मेडिकल स्टोर खुले हैं। वहीं आवश्यक सेवा में लगे लोगों की आवाजाही रही। इधर, ग्रामीण इलाकों में देवरी, खुरई, सुरखी, बीना, राहतगढ़ आदि नगरीय क्षेत्रों में भी लॉकडाउन सख्ती से लागू कराया गया। पूरे समय पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मुख्य सड़कों पर भ्रमण कर स्थितियों का जायजा लेते नजर आए।

लॉकडाउन के दौरान तिली रोड पर पसरा सन्नाटा। मेडिकल स्टोर खुले हुए।

लॉकडाउन के दौरान तिली रोड पर पसरा सन्नाटा। मेडिकल स्टोर खुले हुए।

नियमों का उल्लंघन करने पर भेजा अस्थाई जेल
कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के लिए प्रशासन ने केंद्रीय जेल परिसर में अस्थाई जेल बनाई है। चेकिंग के दौरान बगैर मास्क और बगैर किसी कारण सड़कों पर घूमने वालों पर कार्रवाई कर पुलिस ने अस्थाई जेल भेजा। पुलिस ने नियमों का उल्लंघन करने वालों को धारा 151 के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा। एडिशनल एसपी सिटी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि पहले दिन 88 लोगों पर कार्रवाई की गई है। खुली जेल में आने वालों के बाउंड भराने के लिए यहां दो शिफ्टों में मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगाई गई है।

टीकाकरण केंद्रों पर लगी लोगों की कतार

लॉकडाउन के दौरान शनिवार को टीकाकरण केंद्रों पर कोरोना वैक्सीन का टीका लगवाने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी। शहर के लगभग सभी टीकाकरण केंद्रों पर कतार लगी है। अपने नंबर के इंतजार में लोग परेशान हुए। वहीं केंद्र के बाहर भीड़ लगाकर कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किया। यह स्थितियां जिला अस्पताल, चमेली चौक, बड़ा बाजार आदि टीकाकरण केंद्रों पर लोगों की भीड़ लगी रही।

लॉकडाउन में सड़क पर घूमने वालों से पूछताछ करती पुलिस।

लॉकडाउन में सड़क पर घूमने वालों से पूछताछ करती पुलिस।

खबरें और भी हैं…



Source link