IPL 2021: एमएस धोनी ने लीग में 216 छक्के लगाए हैं. (CSK/Twitter)
एमएस धोनी (Ms dhoni) आईपीएल इतिहास में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. लेकिन डेथ ओवर्स में उनके छक्कों का रिकॉर्ड सभी खिलाड़ियों पर भारी है.
एमएस धोनी ने 204 मैच में 4632 रन बनाए हैं. 23 अर्धशतक भी लगाया है. लेकिन डेथ ओवर्स यानी अंतिम के चार ओवरों की बात करें तो धोनी से अधिक छक्के कोई नहीं लगा सका है. धोनी ने इस दौरान सबसे ज्यादा 141 छक्के लगाए हैं. इससे उनकी अहमियत को समझा जा सकता है. पिछले सीजन में वे कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके थे और टीम पहली बार प्लेऑफ में नहीं पहुंच सकी थी.
पोलार्ड दूसरे और डिविलयर्स तीसरे नंबर पर
डेथ ओवर्स में सबसे अधिक छक्के लगाने वाले अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो मुंबई इंडियंस के कायरन पोलार्ड दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने 111 छक्के लगाए हैं. वहीं रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के एबी डिविलयर्स 100 छक्के के साथ तीसरे पर हैं. आईपीएल के ओपनिंग मुकाबले में डिविलियर्स ने शानदार बल्लेबाजी करके टीम की जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई को इस मैच में हार मिली थी.यह भी पढ़ें: IPL 2021: शाकिब-भुवनेश्वर का खेलना तय, केकेआर और हैदराबाद इस प्लेइंग-XI के साथ उतर सकते हैं
गेल सबसे ज्यादा छक्के के मामले में टॉप पर
पंजाब किंग्स में शामिल विंडीज के आक्रामक बल्लेबाज आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में टॉप पर हैं. उन्होंने 347 छक्के लगाए हैं. कोई अन्य खिलाड़ी 300 के आंकड़े तक नहीं पहुंच सका है. एबी डिविलियर्स 236 छक्के साथ दूसरे और महेंद्र संह धोनी 216 छक्के के साथ तीसरे पर हैं. रोहित शर्मा ने 214 और विराट कोहली ने 201 छक्के लगाए हैं. अन्य कोई बल्लेबाज 200 छक्के तक नहीं पहुंच सका है. मौजूदा सीजन में रोहित और कोहली अपने प्रदर्शन से धोनी को पीछे छोड़ना चाहेंगे.