- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- On The Insistence Of The Health Minister, Dr. Srivastava Withdrew His Resignation; Family Members Asked For Compensation By Keeping The Dead Body On The Road
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पत्नी को सरकारी नौकरी और 25 लाख रु. देने की रखी मांग।
- जेपी में पूर्व मंत्री और पूर्व पार्षद ने डाॅक्टर से की थी बदतमीजी, इसलिए दिया था इस्तीफा
- विरोध-प्रदर्शन कर रहे लोगों से मिलने पहुंचे क्षेत्रीय एसडीएम को परिजनों ने लिखित ज्ञापन सौंपा
जेपी अस्पताल के मेडिकल विशेषज्ञ डॉ. योगेंद्र कुमार श्रीवास्तव ने रविवार को इस्तीफा वापस ले लिया। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी की ओर से आग्रह किए जाने के बाद उन्होंने इस्तीफा वापस लिया है। गौरतलब है कि शनिवार दोपहर कोलार कॉलोनी निवासी 35 वर्षीय तखत सिंह शाक्या को इलाज के लिए जेपी अस्पताल लाए थे। इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गई थी। तभी पूर्व मंत्री पीसी शर्मा और पूर्व पार्षद गुड्डू चौहान वहां पहुंचे। गुस्साए पूर्व मंत्री व पूर्व पार्षद ने इलाज करने वाले डॉ. श्रीवास्तव बदतमीजी की थी। इससे दुखी होकर डॉक्टर ने इस्तीफा सौंप दिया था।
पत्नी को सरकारी नौकरी और 25 लाख रु. देने की रखी मांग
इधर, परिजनों ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन-इधर, मृतक तखत सिंह के परिजनों ने रविवार सुबह 10 बजे कोलार तिराहे पर मृतक का शव रखकर विरोध प्रदर्शन किया। परिजन पत्नी मंजू को सरकारी नौकरी और पालन-पोषण के लिए 25 लाख रुपए की आर्थिक मदद की मांग कर रहे थे। मृतक के मौसा गोपाल सिंह ने बताया कि तखत सिंह परिवार में एक मात्र कमाने वाला था। पिता की उम्र 65 साल हैं मां की पहले ही मौत हो चुकी है। छोटा भाई श्यामलाल मानसिक रूप से कमजोर और पत्नी गृहणी है। तखत सिंह की मौत के बाद अब दोनों बेटियों और बेटे समेत पूरे परिवार के सामने पेट भरने का संकट खड़ा हो गया है। प