- Hindi News
- Local
- Mp
- Khandwa
- TI And Constable Suspended On Two Mistakes, Female Force Was Not Together And Used Force On Women Only
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
खंडवा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
पटेल समाज सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों ने अफसरों को ज्ञापन सौंपा।
- दोषियों पर प्रकरण दर्ज हो, नहीं तो करेंगे आंदोलन
छैगांवमाखन थाना के सिरसौद बंजारी गांव में रविवार दोपहर काेराेना पाॅजिटिव मरीज, उसके माता-पिता व बहन काे पीटने के मामले में टीआई गणपत कनेल व आरक्षक आकाश बावने को लाइन अटैच करने के दूसरे दिन सोमवार को एसपी विवेक सिंह ने निलंबित कर दिया। अन्य पुलिसकर्मियों की भूमिका की जांच की जा रही है।
पुलिसकर्मियों ने पॉजिटिव ललित पटेल, उसके पिता श्रीराम पटेल, माता लक्ष्मीबाई व बहन रानू को लाठियों से बेरहमी से पीटा था। मामले की जांच कर रहे सीएसपी ललित गठरे ने प्रारंभिक जांच में पाया टीआई गणपत कनेल अपने साथ महिला पुलिसबल नहीं ले गए थे। उन्होंने महिलाओं पर बल प्रयोग किया है। वहीं स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग द्वारा मारपीट व वर्दी फाड़ने का आरोप लगाया जा रहा है, लेकिन उनके पास घटना का वीडियो नहीं है। इधर घटना को लेकर सोमवार दोपहर कुनबी पटेल समाज, कांग्रेस व भाजपा नेताओं ने पुलिस व जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर प्रकरण दर्ज करने की मांग की।
जांच-बयान… हमारे साथ घर के अंदर मारपीट हुई
जांच अधिकारी सीएसपी ललित गठरे ने सोमवार सुबह स्वास्थ्य विभाग की डॉ. पूर्वा कुशवाहा, एएनएम सुनीता सूर्यवंशी, आशा कार्यकर्ता जशोदा ढाकसे, वाहन ड्राइवर इदरीस खान के बयान दर्ज किए। डॉ. पूर्वा के मुताबिक ललित की पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद उनके घर गए थे। उन्होंने पथराव कर मारपीट की। हम जैसे-तैसे बचकर वहां से भागे। जब पुलिस मौके पर पहुंची तो उनके साथ भी मारपीट कर वर्दी फाड़ दी। अंदर बहुत ज्यादा विवाद हुआ था। इसलिए पुलिसकर्मियों ने ललित को मारते हुए बाहर निकाला। जो वीडियो में दिख रहा है। हमारे साथ जो कुछ हुआ वह कमरे के अंदर हुआ।