- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Policemen Called To ZOO As Relatives Of Corona Victim, Asked For 20 Thousand Rupees For An Injection, Showed Injection After Giving Advance
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर21 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
इंदौर में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर 12 नग इंजेक्शन बरामद किए हैं।
एसटीएफ इंदौर ने रेमडेसिविर इंजेक्शन की कालाबाजारी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 12 रेमडेसिविर इंजेक्शन बरामद किए हैं। ये कोरोना पीड़ितों के परिजनों से 20 हजार रुपए प्रति इंजेक्शन के हिसाब से वसूलने वाले थे। पुलिस ने आरक्षक को ग्राहक बनाकर भेजा और एडवांस में रुपए देकर मामले का खुलासा किया। पूरे गिरेाह में एक मेडिकल संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है।
एसटीएफ एसपी मनीष खत्री ने बताया कि 14 अप्रैल को सूचना मिली थी कि राजेश पाटीदार और ज्ञानेश्वर बारसकर नामक व्यक्ति चिड़ियाघर के पास REMDESIVIR इंजेक्शन की कालाबाजारी करने आने वाले हैं। इस पर उप पुलिस अधीक्षक सोनू कुर्मी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। आरक्षक विवेक द्विवेदी को काेरोना मरीज का परिजन बनाकर संदेहियों से इंजेक्शन खरीदने के लिए चिड़िया घर के सामने भेजा गया। यहां पर दोनों काले रंग की बाइक क्रमांक एमपी 09 एमक्यू 0177 से पहुंचे। उन्होंने बताया कि उनके पास 6 REMDESIVIR इंजेक्शन हैं। प्रति इंजेक्शन वे 20000 रुपए लेंगे। इस पर आरक्षक विवेक ने बातचीत के बाद इंजेक्शन खरीदने के लिए एडवांस में रुपए दे दिए। रुपए मिलने के बाद उन्होंने विवेक को इंजेक्शन दिखाया। इंजेक्शन देखते ही विवेक ने टीम को इशारा कर दिया। टीम ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ा और तलाशी ली तो उनके पास से 6 REMDESIVIR इंजेक्शन मिले।
टीम ने आरोपियों को दिए एडवांस के रुपए, बाइक जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उन्होंने बताया कि विजय नगर स्थित राज मेडिकल से उन्होंने REMDESIVIR इंजेक्शन खरीदे थे। इस पर टीम राज मेडिकल स्टोर पर पहुंची और रेड मारकर मेडिकल संचालक अनुराग सिंह सिसोदिया के पास से 6 नग REMDESIVIR इंजेक्शन बरामद किए। उन्हांेने REMDESIVIR इंजेक्शन के स्टाक संधारण और बिल के बारे में पूछताछ की तो वे कोई उचित जवाब नहीं दे पाए। इस पर टीम ने इंजेक्शन जब्त कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पूछताछ में पता चला है कि आरोपी राजेश पाटीदार पूर्व में सिपला कंपनी में एमआर का काम करता था। पिछले 5 साल से अलबट्रो कंपनी में बतौर एमआर का काम कर रहा था। इस दौरान उसकी पहचान राज मेडिकल के संचालक अनुराग से हुई। उसने यहां से REMDESIVIR इंजेक्शन खरीदकर धार जिले में लोगों को उपलब्ध कराए थे। राज मेडिकल के संचालक ने पूछताछ में अन्य कई मेडिकल स्टोर्स पर भी REMDESIVIR इंजेक्शन की कालाबाजारी की बात बताई है। पुलिस को मामले में बड़े खुलासे की उम्मीद है।
गिरफ्तार आरोपी और जब्त माल
- राजेश पाटीदार पिता जगदीश पाटीदार निवासी 85 न्यू स्टार सिटी राऊ बायपास इंदौर।
- ज्ञानेश्वर बारसकर पिता धनराज बारसकर निवासी रामनगर भमौरी दीपक धोटे के साथ इंदौर।
- अनुराग सिंह सिसोदिया पिता घनश्याम सिंह सिसोदिया निवासी मकान नंबर 552 स्कीम नंबर 114 पार्ट 01 देवास नाका इंदौर
- जब्त माल : 12 नग रेमडेसिविर इंजेक्शन, एक बाइक, नग मोबाइल।