दिल्ली में कोरोना मरीजों के लिए फ्री इलेक्ट्रिक व्हीकल सेवा शुरू.
दिल्ली सरकार ने कोविड पेशेंट के फ्री ट्रांस्पोर्टेशन के लिए जीवन सेवा नाम से सर्विस शुरू की है. इस सर्विस में सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल ही इस्तेमाल होंगे. ऐसे में कोई भी कोरोना मरीज या उसके परिजन अपने फोन में जीवन सेवा एप डाउनलोड करके इसका फायदा उठा सकते हैं.
दिल्ली सरकार ने कोविड पेशेंट के फ्री ट्रांस्पोर्टेशन के लिए जीवन सेवा (Jeevan Seva) नाम से सर्विस शुरू की है. इस सर्विस में सिर्फ इलेक्ट्रिक व्हीकल (Electric Vehicle) ही इस्तेमाल होंगे. ऐसे में कोई भी कोरोना मरीज या उसके परिजन अपने फोन में जीवन सेवा एप (Jeevan Seva App) करके इसका फायदा उठा सकते हैं.
दिल्ली सरकार ने इसके लिए प्रकृति ई मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा संचालित इवेरा ए फ्लीट ऑफ ऑल इलेक्ट्रिक ईवी से समझोता किया है. इसके तहत पूरी तरह ट्रेंड ड्राइवर के साथ ही पूरी दिल्ली के किसी भी कोने में इलेक्ट्रिक व्हीकल की सुविधा मिल सकेगी. दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से सभी लोगों से जीवन सेवा एप डाउनलोड करने की अपील की गई है ताकि इस सुविधा का लाभ उठाया जा सके.
बता दें कि कोरोना मरीज के लिए कई बार एंबुलेंस या डेडिकेटेड गाड़ी नहीं मिल पाती. इसके साथ ही होम क्वेरेंटीन (Home Quarantine) मरीजों को भी कई बार अस्पताल जाने और वहां से आने के लिए कोई साधन न मिलने पर परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसे देखते हुए ही अरविंद केरीजवाल (Arvind kejriwal) सरकार ने यह नई सेवा शुरू की है.