ओलिंपिक में टीम इंडिया को भेजने पर सहमत बीसीसीआई, कही बड़ी बात

ओलिंपिक में टीम इंडिया को भेजने पर सहमत बीसीसीआई, कही बड़ी बात


बीसीसीआई ने कहा कि 2028 लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो भारत की पुरुष और महिला दोनों टीम इसमें हिस्सा लेंगी. (PIC:AP)

वहीं बीसीसीआई (BCCI) की शीर्ष परिषद ने फैसला लिया है कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम में होने वाले 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भी शिरकत करेगी.

नई दिल्ली. बीसीसीआई (BCCI) की शीर्ष परिषद ने सैद्धांतिक रूप से फैसला किया कि अगर 2028 लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में क्रिकेट को शामिल किया जाता है तो उसकी पुरुष और महिला दोनों टीमों इसमें हिस्सा लेंगी. वहीं महिला क्रिकेट टीम बर्मिंघम में होने वाले 2022 राष्ट्रमंडल खेलों (CWG) में भी शिरकत करेगी. शीर्ष परिषद ने शुक्रवार को वर्चुअली बैठक की, जिसमें यह भी फैसला किया गया कि मिताली राज (Mithali Raj) और हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली महिला टीम 2021 के अंत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी. इसके बाद न्यूजीलैंड का भी दौरा होगा, जो महिला वनडे विश्व कप से पहले होगा.

बीसीसीआई के सीनियर अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया कि महिला टीम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में खेलेगी. अगर क्रिकेट को 2028 लॉस एंजिल्स ओलिंपिक में शामिल किया जाता है तो पुरुष और महिला दोनों टीमें इसमें शिरकत करेंगी. सैद्धांतिक रूप से यह फैसला किया गया.

यह भी पढ़ें : 

IPL 2021 : दीपक चाहर ने गेंदबाजी से बरपाया कहर, धोनी के 200वें मैच में चेन्नई ने पंजाब को दी मातशेन बॉन्ड ने की राहुल चाहर की तारीफ, बोले- विकेट लेने वाले गेंदबाज की भूमिका कभी नहीं बदलती

महिला टी20 चैलेंज के बाद इंग्‍लैंड रवाना होगी टीम 

पिछले साल की तरह ही तीन टीम का महिला टी20 चैलेंज खेला जाएगा और इसके तुरंत बाद टीम इंग्लैंड के लिए रवाना होगी. उन्होंने कहा कि महिला टीम इंग्लैंड में पूर्ण श्रृंखला खेलेंगी. जब वे लौटेंगी तो वेस्टइंडीज या दक्षिण अफ्रीकी महिला टीम दोबारा द्विपक्षीय श्रृंखला के लिये आयेगी. उन्होंने कहा कि इसके बाद टीम सफेद गेंद की श्रृंखला के लिये ऑस्ट्रेलिया की यात्रा करेगी और फिर न्यूजीलैंड में एक अन्य श्रृंखला खेलेगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ द्विपक्षीय श्रृंखला या फिर त्रिकोणीय श्रृंखला वनडे विश्व कप से पहले होगी.









Source link