- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- The Mafia, Who Indulged In Illegal Trade Of Raw Liquor, Kept The Encroachment On The Government Land, The Administration Broke It
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शराब माफिया के अवैध निर्माण को तोड़ती जेसीबी मशीन।
- बीजेपी समर्थित सरपंच पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई
- अवैध कच्ची शराब के कारोबार में पुलिस को तलाश।
उज्जैन के पास बांस खेड़ी में आज जिला प्रशासन और पुलिस ने बीजेपी समर्थित सरपंच नरेंद्र कुमावत के घर के अतिक्रमण किये हिस्से को तोड़ दिया। ये कार्यवाही इसलिए की गयी क्योंकि दो दिन पहले ही थाना भैरव गड क्षेत्र में बांसखेड़ी पलवाना और दीपावरा ग्राम में जिला प्रशासन और पुलिस दल का छापा मारा था जंहा 8 ड्रम में 16 लाख रुपए की 1600 लीटर स्प्रिट मौके से मिली थी जोकि कच्ची शराब बनाने के काम आती थी । दो दिन पहले हुई कार्यवाही के दौरान ग्राम बांसखेड़ी का बीजेपी से सरपंच नरेंद्र कुमावत मुख्य आरोपी का पता चला था जिसके बाद पुलसि ने सरगना नरेंद्र कुमावत की जानकारी ली तो पता चला की वो कार्यवाही से पहले फरार हो गया था। आज क्षेत्र के एसडीएम तीन थान प्रभारी सहित भारी पुलिस बल बांस खेड़ी पंहुचा जंहा आरोपी नरेंद्र कुमावत के घर को खाली करवाने के आदेश के बाद जेसीबी से आरोपी कुमावत के घर की अतिक्रमण किये हुए हिस्से क तोड़ दिया गया। एसडीएम गोविन्द दुबे ने बताया की आज आरोपी के घर पर कार्यवाही की गयी है और जल्द ही उससे जुड़े लोगो पर भी कार्यवाही की जायेगी
अवैध निर्माण तोड़ने के दौरान पुलिस बल रहा तैनात।
झिंझर काण्ड के 14 लोगो की मौत हुई थी
अक्टूबर 2020 में उज्जैन में कच्ची शराब झिंझर पिने से 14 लोगो की मौत हो गयी थी जिसके बाद उज्जैन एसपी सहित कई अधिकारियो पर गाज गिरी थी और कई पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गयी थी। इसके बाद से ही जिला प्रशासन इसको लेकर सतर्क था। दो दिन पहले भी मुखीर से मिली सुचना के आधार पर बांसखेड़ी में पुलिस ने छापा मारा था। जिसके बाद वंहा स्प्रिट का जखीरा
मिलने से हड़कम मच गया तत्काल मौकेपर एसपी सत्येन्द्र शुक्ल और कलेक्टर आशीष सिंह भी पंहुचे थे जंहा मुख्य सरगना नरेंद्र कुमावत पर कार्यवाही की बात कलेक्टर ने की थी। आशीष सिंह ने कहा की आरोपी पर एनएसए ( रासुका )_ की कार्यवाही की जा रही है
बड़ी मात्रा में जखीरा बरामद हुआ था जो की जहर बनाने के काम आता था
16 अप्रेल को देर रात हुई कार्यवाही में बांसखेड़ी गाँव से शराब बनाने का जखीरा मिला जंहा 1600 लीटर स्प्रिट , नोजल पाइप , कांच की शराब की बोतल , 8 ड्रम में स्परिट भरे थे , अन्य खाली ड्रम सहित सामान मिला। आरोपी नरेंद्र कुमावत फ़िलहाल फरार है। इधर गाँव में कच्ची शराब की इतनी बड़ी फैक्ट्री देख कर अधिकारी भी हैरान है , स्प्रिट की अधिकता किसी भी इंसान की जान ले सकती है आपको बता दे की कुछ महीने पहले ही उज्जैन में जहरीली शराब से करीब 14 लोगो की मौत के बाद कई अधिकारियो पर गांज गिरी थी आपको बता दे की ग्रामीणों ने बताया की कुमावत पिछले कई सालो से इस गोरख धंधे को अंजाम दे रहा था
बाइट — गोविन्द दुबे ( एसडीएम )
बाइट — अश्विन कुमार नेगी ( सीएसपी )