जिले में वैक्सीन का फिर टोटा: जिला चिकित्सालय में केवल 300 टीके लगे, पूरे जिले में नहीं, अब नई व्यवस्था, मंगलवार, शुक्रवार व अवकाश वाले दिन केवल जिला चिकित्सालय में होगा टीकाकरण

जिले में वैक्सीन का फिर टोटा: जिला चिकित्सालय में केवल 300 टीके लगे, पूरे जिले में नहीं, अब नई व्यवस्था, मंगलवार, शुक्रवार व अवकाश वाले दिन केवल जिला चिकित्सालय में होगा टीकाकरण


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Morena
  • Only 300 Vaccines Were Installed In The District Hospital, Not In The Entire District, Now The New System, Vaccination Will Be Done In The District Hospital Only On Tuesdays, Fridays And Holidays.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

मुरैना5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जिला अस्पताल स्थित टीकाकरण के

  • एक तरफ कोरोना मरीज बढ़ रहे, दूसरी तरफ कम पड़ने लगी वैक्सीन
  • वैक्सीन की कमी से परेशान हो रहे लोग

मुैरना। जिले में कोविड के टीकाकरण की रफ्तार बहुत कम हो गई है। इसकी एक ही वजह जो सामने आ रही है, वह है वेक्सीन की कमी। बुधवार को जिला चिकित्सालय में ही केवल टीकाकरण हुआ। जिसमें केवल 300 लोगों को ही टीके लगे।
जिला अस्पताल प्रबंधन की माने तो रविवार, मंगलवार, शुक्रवार तथा अवकाश वाले दिन केवल जिला चिकित्सालय में ही टीकाकरण किया जाएगा। जबकि अन्य दिनों में पूरे जिले में टीकाकरण किया जाएगा।
निरंतर हो रही वैक्सीन की कमी
जानकारी के मुताबिक जिले में वैक्सीन की निरंतर कमी हो रही है, जिसके कारण यह वैकल्पिक व्यवस्था की गई है। लोग तेजी से बीमार पड़ रहे हैं, जिससे जो लोग अभी तक वैक्सीन लगवाने से घबराते थे, वे अब लगवाने के लिए दौड़े चले आ रहे हैं। एक तरफ मांग यकायक बढ़ गई वहीं, दूसरी तरफ वैक्सीन की कमी हो गई, जिसके कारण जिला प्रशासन ने यह निर्णय लिया है कि, वैक्सीन सप्ताह मे चार दिन ही पूरे जिले में लगाई जाएगी तथा शेष दिनों में केवल जिला अस्पताल में ही लगेगी।
खुलकर सामने आने लगी सरकार की पोल
अभी तक सरकार जहां वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर दमाम दावे कर रही थी। सरकार का दावा था कि वैक्सीन की कमी नहीं है, लेकिन जैसे-जैसे कोरोना महामारी का विकराल रुप सामने आता जा रहा है वैक्सीन सहित अन्य संसाधनों की कमी सामने खुलकर आने लगी है।

खबरें और भी हैं…



Source link