Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
- शादी में कोराेना बाधा – काेराेना कर्फ्यू के दौरान सभी विवाह समारोह की अनुमति रद्द, मैरिज गार्डन, हॉल में नहीं होंगे कार्यक्रम
काेरोना के कारण 30 अप्रैल तक शादियों की प्रशासन अनुमति नहीं देगा। काेराेना कर्फ्यू के दौरान सभी विवाह समारोहों की अनुमति को प्रशासन ने रद्द कर दी है। ऐसे लोगों को अब घराें में ही बिना अनुमति के शादी करना होगा। यही नहीं अब गार्डन या हाेटल में विवाह कार्यक्रम नहीं होंगे।
बढ़ते कोरोना वायरस संक्रमण की वजह से इंदौर भाेपाल के बाद हाेशंगाबाद में भी 30 अप्रैल तक शादियों की अनुमति पर रोक लगा दी गई है। एसडीएम आदित्य रिछारिया ने बताया कोरोना संक्रमण की वजह से शादियों की अनुमति पर रोक लगा दी गई है। ऐसे में शुरू हो रही लगन में शादियां केवल घराें में ही हाेगी। पुरानी जारी सारी अनुमतियाें काे भी निरस्त कर दिया गया है।
एसडीएम अादित्य रिछारिया ने साफ कर दिया कि नए नियम के अनुसार शादी समारोह में लाॅकडाउन के दौरान वर-वधू दोनों पक्षों को मिलाकर केवल 10 लोग ही शामिल होंगे। शादी किसी होटल, भवन या मैदान के बजाय वर या वधू के घर पर ही की जा सकेगी। बैंड-बाजा, डीजे या आतिशबाजी समेत भोजन समारोह का आयोजन किया गया तो सीधे एफआईआर कराई जाएगी। शादी की दोबारा अनुमति नहीं जारी हाेगी। प्रशासन के अनुसार शादी के अलावा किसी की मृत्यु होने पर अंतिम संस्कार, दशगात्र या मृत्यु संबंधित कार्यक्रमों में भी केवल 10 ही लोग शामिल हो सकेंगे।