- Hindi News
- Sports
- Michael Jordan’s College Jersey Collects 10.10 Crore Rupees Around 1.38 Million USD At The Auction
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
नई दिल्ली3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
58 साल के जॉर्डन अपने करियर में कुल 3 बार रिटायर हुए। उन्होंने पहली बार 1993, दूसरी बार 1998 और 2003 में उन्होंने फाइनली रिटायरमेंट ले ली थी।
NBA बास्केटबॉल के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी माइकल जॉर्डन की 39 साल पुरानी जर्सी करीब 10 करोड़ रुपए में नीलाम हुई है। जॉर्डन ने यह जर्सी 1982-83 में यूनिवर्सिटी ऑफ नॉर्थ कैरोलिना (UNC) के लिए पहना था। 23 नंबर की इस ब्लू एंड व्हाइट टार हील जर्सी को पहनकर जॉर्डन ने NCAA प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब भी जीता था।
हेरिटेज के डायरेक्टर ने पुष्टि की
हेरिटेज के डायरेक्टर ऑफ स्पोर्ट्स ऑक्शन क्रिस आइवी ने जर्सी के नीलाम होने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमने जॉर्डन की जर्सी को रिकॉर्ड तोड़ दाम पर नीलाम किया।
टार हिल्स को बनाया था चैम्पियन
यह उस वक्त की जर्सी है, जब जॉर्डन UNC में सेकंड ईयर में थे। उन्होंने 1982 में टार हील्स को नेशनल चैम्पियनशिप में जॉर्जटाउन की टीम के खिलाफ जीत दिलाई थी। उस वक्त जॉर्जटाउन से दिग्गज बास्केटबॉल प्लेयर पैट्रिक इविंग भी खेला करते थे।

एक मैच के दौरान पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर माइकल जॉर्डन।
1999 में भी किया गया था नीलाम
1999 में भी जॉर्डन के इस UNC जर्सी को नीलाम किया गया था। तब इसे करीब 46.51 लाख रुपए में खरीदा गया था। हेरिटाज को उम्मीद थी कि इस बार यह जर्सी स्प्रिंग स्पोर्ट्स कैटलॉग ऑक्शन में 7.3 करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम में नीलाम होगी।
बुल्स की जर्सी 3.5 करोड़ में बिकी
इससे पहले जॉर्डन की शिकागो यूनिफॉर्म करीब 3.5 करोड़ रुपए में नीलाम हुई थी। इसे पहन कर जॉर्डन ने बुल्स टीम से 6 बार चैम्पियनशिप जीती थी। यह 1986-87 सीजन की जर्सी को पहनकर जॉर्डन बुल्स के लिए लीडिंग स्कोरर भी रहे थे।
58 साल के जॉर्डन 3 बार रिटायर हुए
58 साल के जॉर्डन अपने करियर में कुल 3 बार रिटायर हुए। उन्होंने पहली बार 1993 में रिटायरमेंट की घोषणा की थी। तब उन्होंने कहा था कि अब उन्हें और बास्केटबॉल खेलने की इच्छा नहीं है। इसके बाद उन्होंने वापसी की और 5 साल और बास्केटबॉल खेला। 1998 में उन्होंने एकबार फिर रिटायरमेंट ली। पर वे खुद को ज्यादा दिन बास्केटबॉल खेलने से रोक नहीं सके। उन्होंने वापसी की और 2003 तक खेले। 2003 में उन्होंने आखिरकार संन्यास ले ही लिया।