सिंगापुर ओपन कैंसिल: साइना 2012 के बाद पहली बार ओलिंपिक में नहीं खेलेंगी; श्रीकांत की भी ओलिंपिक खेलने की उम्मीद खत्म

सिंगापुर ओपन कैंसिल: साइना 2012 के बाद पहली बार ओलिंपिक में नहीं खेलेंगी; श्रीकांत की भी ओलिंपिक खेलने की उम्मीद खत्म


  • Hindi News
  • Sports
  • Singapore Open 2021 Cancelled Saina Nehwal Will Not Play Olympics For The First Time Since 2012; Srikanth Kindabika Also Hopes To Play Tokyo

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सिंगापुर18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टोक्यो ओलिंपिक में साइना नेहवाल और श्रीकांत किंदाबी की उम्मीद खत्म हो गई है।

बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) ने कोरोना की वजह से सिंगापुर ओपन को रद्द कर दिया है। यह ओलिंपिक क्वालिफाइंग का अंतिम टूर्नामेंट था। इसके साथ ही साइना नेहवाल की टोक्यो ओलिंपिक में खेलने की उम्मीद खत्म हो गई। 2012 के बाद पहली बार ऐसा होगा कि नेहवाल ओलिंपिक में नहीं खेल पाएंगी। नेहवाल के साथ ही किदांबी श्रीकांत का भी खेल पाने का सपना खत्म हो गया।

सिंगापुर का आयोजन 1 से 6 जून तक होना था, लेकिन कोरोना की वजह से कई देशों के बीच हवाई यात्रा पर बैन लगा हुआ है। इस वजह से बीडब्ल्यूएफ ने टूर्नामेंट को कैंसिल करने का फैसला किया। बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘सभी खिलाड़ियों, टूर्नामेंट कर्मचारियों और स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य और सुरक्षा से जुड़े हितों को देखते हुए टूर्नामेंट को रद्द कर दिया गया है।’

नेहवाल और श्रीकांत के लिए सिंगापुर ओपन था महत्वपूर्ण
साइना और श्रीकांत के लिए टोक्यो ओलिंपिक में जाने की आखिरी उम्मीद सिंगापुर ओपन पर ही टिकी हुई थी। मलेशिया ओपन 25 से 30 मई के बीच होना था, जिसे स्थगित कर दिया गया था। ऐसे में सिंगापुर टूर्नामेंट के प्रदर्शन के आधार पर इन दोनों खिलाड़ियों के ओलिंपिक का रास्ता तय होना था, लेकिन सिंगापुर ओपन के कैंसिल हो जाने से यह उम्मीद भी खत्म हो गई।

लंदन ओलिंपिक में जीत चुकी हैं ब्रॉन्ज मेडल
भारत के लिए नेहवाल ने अपने पहले ओलिंपिक 2012 लंदन ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीता था। भारत के लिए ओलिंपिक में मेडल जीतने वाली पहली खिलाड़ी रहीं। भारत को ओलिंपिक के इतिहास में बैडमिंटन में दो मेडल मिले हैं। साइना के अलावा 2016 रियो ओलिंपिक में पीवी सिंधु ने सिल्वर मेडल जीता था।

पीवी सिंधु सहित चार खिलाड़ियों को ओलिंपिक कोटा मिलने की उम्मीद
मलेशिया और सिंगापुर ओपन स्थगित होने से साइना और श्रीकांत को झटका लगा है। रैंकिंग में बदलाव नहीं होता है तो सिर्फ सिंधु, प्रणीत को सिंगल्स में और और रंकीरेड्डी-चिराग की जोड़ी को डबल्स में ओलिंपिक कोटा मिलेगा।

खबरें और भी हैं…



Source link