- Hindi News
- Local
- Mp
- Rewa
- Concern In The Village Over The Infection In Rewa City, 171 Patients Were Found In The Rural Area In 226
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रीवा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
कोरोना वालेंटियर से मुलाकात करते सीएम शिवराज सिंह चौहान।
- रीवा जिले में छठवें दिन आए 226 पॉजिटिव केस, 330 मरीज स्वस्थ्य होकर पहुंचे अपने घर, अब 2784 एक्टिव केस
- अभी भी रीवा जिले में 2784 एक्टिव केस, शहर की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़े हुए केस बढ़ा रहे चिंता
कोरोना महामारी के बीच जहां रीवा शहर में संक्रमण घटने से राहत की खबर है। वहीं रूरल एरिया में लगातार बढ़ रहे केसों को देखते हुए चिंता की लकीरे बनी हुई है। यहां गुरुवार को जारी कोरोना रिपोर्ट में 226 नए पॉजिटिव मरीजों में अकेले 171 संक्रमित केस गांव क्षेत्र से आए है। हालांकि ओवर हाल केसों की बात करें तो लगातार छठवें दिन जिले में केस कम मिले है। 8 मई को जहां 297 संक्रमितों के साथ मरीजों का संख्या कम होने का सिलसिला चालू हुआ था। जो 9 मई को 263, 10 मई को 251, 11 मई को 249, 12 मई को 232 और 13 मई को घटते हुए 226 तक पहुंच गई।
बता दें कि गुरुवार को जारी कोरोना बुलेटिन में 1603 जांच में 226 पॉजिटिव आए हैं। जो आरटीपीसीआर के 780 सैंपल में 164 तो एंटीजन के 823 सैंपल में 62 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं जिलेभर में कुल एक्टिव केसों की संख्या 2784 है। जबकि 330 संक्रमित स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। अभी तक 14581 कुल पॉजिटिव केस आ चुके हैं। जहां स्वस्थ्य होकर घर जाने वालों की संख्या 11728 है। हालांकि सरकारी रिकार्डों में अभी तक महज 69 मौतें ही हुई हैं। वहीं, मृत्यु के नए प्रकरण सिर्फ दो आए हैं।
शहर में 55 तो गांव में आएं 171 केस
सीएमएचओ डॉ. एमएल गुप्ता ने बताया कि 13 मई को जहां शहरी क्षेत्र में 55 संक्रमित मिले। वहीं ग्रामीण क्षेत्र में 171 पॉजिटिव केस नए आए है। इसका सबसे बड़ा कारण है कि शहरी क्षेत्र में लॉकडाउन के कारण नए केसों की संख्या में रोक लगी है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बाहर से आने वाले प्रवासी मजदूरों की जांच में संक्रमण अचानक से बढ़ रहा है। ऐसे में रीवा अर्बन में जहां 55 नए संक्रमित आए। वहीं गोविंदगढ़ में 13, नईगढ़ी में 6, गंगेव में 30, रायपुर कर्चुलियान में 22, मउगंज में 15, हनुमना में 11, जवा में 16, त्योंथर में 20 तो सिरमौर में 38 पॉजिटिव आए हैं।
मई माह में आए केस
1 मई 346
2 मई 339
3 मई 330
4 मई 341
5 मई 301
6 मई 309
7 मई 313
8 मई 297
9 मई 263
10 मई 251
11 मई 249
12 मई 232
13 मई 226
कुल केस 3797
(स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोरोना रिपोर्ट के आधार पर)