- Hindi News
- Local
- Mp
- MP Rajasthan Border Ban; Kamal Nath Says Will Speak To Ashok Gehlot Over Sheopur COVID Patients Treatment
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
मध्य प्रदेश5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राजस्थान सरकार ने श्याेपुर से कोरोना का इलाज कराने के लिए कोटा व सवाई माधोपुर जाने वाले मरीजों पर लगाया प्रतिबंध हटा लिया है। इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से फोन पर बात की थी। मध्य प्रदेश की सीमा पर राजस्थान पुलिस तैनात की गई है। यहा राजस्थान में प्रवेश उसे ही दिया जा रहा था, जिनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव रहती है।
कमलनाथ ने जारी बयान में कहा है कि कोरोना की इस महामारी में प्रदेश के श्योपुर में स्वास्थ सुविधाओं व संसाधनों के अभाव व ग्वालियर की ज्यादा दूरी होने के कारण स्थानीय लोग इलाज खासकर सिटी स्केन व अन्य आवश्यक जांच के लिए बड़ी संख्या में नजदीक लगे राजस्थान के कोटा व सवाई माधोपुर शहरों में नियमित रूप से जाते थे लेकिन पिछले दिनों इन शहरों में जाने वाले मरीजों को पार्वती व चंबल नदी सीमाओं पर रोका जाने रोक दिया जाता है।
श्योपुर के लोगों ने यह शिकायत कमलनाथ से की थी। इसको लेकर उन्होंने राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से चर्चा की और प्रतिबंधों में शिथिलता प्रदान करने अनुरोध किया था। गहलोत ने तत्काल निर्णय लेते हुए स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इलाज के लिए राजस्थान आने वालों को ना रोका जाए।
बता दें कि श्याेपुर में कोरोना के एक्टिव केस 604 हैं। लेकिन इलाज की पर्याप्त सुविधाएं नहीं होने के कारण यहां के लोग कोटा और सवाई माधोपुर जाते हैं। श्याेपुर में ऑक्सीजन बेड कुल 96 हैं, इसमें से 63 भरे हैं। जबकि आईसीयू बेड 11 में से 10 भरे हैं।
शिवराज की कमलनाथ से चर्चा
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को सुबह कमलनाथ से फोन पर चर्चा कर उन्हें प्रदेश में कोरोना की वर्तमान स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के कई जिलों में बढ़ते आंकड़ों को देखते हुए अभी प्रदेश में जनता कर्फ्यू व प्रतिबंधों को आगे बढ़ाये जाने की आवश्यकता है ताकि कोरना के बढ़ते संक्रमण को रोका जा सके , इस पर उन्होंने कांग्रेस से समर्थन मांगा। इस पर कमलनाथ ने उन्हें कहा कि कांग्रेस इस संकट की घड़ी में पूरी तरह सरकार के साथ खड़ी है ।उसके हर निर्णय के साथ हम खड़े हैं।
-
MP में नए मामलों में कमी, 72 मौतें: 24 घंटे में 7,571 नए केस आए, यह बीते एक महीने में सबसे कम; एक्टिव मरीजों का आंकड़ा भी 1 लाख से नीचे आया
- कॉपी लिंक
शेयर
-
ब्लैक फंगस से जंग की तैयारी: भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व रीवा मेडिकल कॉलेज में बनेंगे विशेष वार्ड, हमीदिया अस्पताल में 23 मरीज भर्ती
- कॉपी लिंक
शेयर
-
भोपाल में दूसरा डोज लगाने में परेशानी!: बिना रजिस्ट्रेशन दूसरा डोज लगवाने पहुंचने 45+ के लोगों को बिना वैक्सीनेशन लौटाया, बाद में सॉफ्टवेयर का एरर बता लगाया टीका
- कॉपी लिंक
शेयर
-
MP में बसों पर प्रतिबंध भी बढ़ाया: प्रदेश से उप्र, छग, राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच अब 23 मई तक न कोई बस आ सकेगी और न ही जा सकेगी; पहले 15 मई तक रोक थी
- कॉपी लिंक
शेयर