Indore Bhopal (MP) Coronavirus Cases/Unlock 1.0 Today Update | Madhya Pradesh Corona Cases District Wise Latest News; Indore Bhopal Jabalpur Ujjain Gwalior Khandwa | बाजार खुलते ही बेकाबू हुआ कोरोना; संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार, मुख्यमंत्री ने कहा- थोड़ी सी असावधानी बढ़ा सकती है संक्रमण

Indore Bhopal (MP) Coronavirus Cases/Unlock 1.0 Today Update | Madhya Pradesh Corona Cases District Wise Latest News; Indore Bhopal Jabalpur Ujjain Gwalior Khandwa | बाजार खुलते ही बेकाबू हुआ कोरोना; संक्रमितों की संख्या 10 हजार के पार, मुख्यमंत्री ने कहा- थोड़ी सी असावधानी बढ़ा सकती है संक्रमण


  • राज्य में गुरुवार को 192 नए संक्रमित मिले, संख्या 10241 तक पहुंची, 431 की हो चुकी है संक्रमण से मौत
  • भोपाल में संक्रमण के सबसे ज्यादा 85 मामले सामने आए हैं, अब राजधानी 5 दिन खुलेगी, दो दिन बंद रहेगी

दैनिक भास्कर

Jun 12, 2020, 12:24 PM IST

भोपाल. मध्यप्रदेश में बीते 24 घंटों में 192 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10241 तक पहुंच गई है। जिसमें 4 लोगों की मौत के साथ मृतकों का आंकड़ा 431
हो गया है। इधर, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लॉकडाउन खुलने के बाद प्रदेश में नए मरीज मिलने पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में लॉकडाउन खुल जाने के कारण नए कोरोना संक्रमित मरीज आ रहे हैं, थोड़ी सी भी असावधानी संक्रमण बढ़ा सकती है। 

संचालनालय स्वास्थ्य सेवाएं द्वारा गुरुवार को देर रात जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, भोपाल में 85 नए मामले मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2012 हो गई, जिसमें संक्रमण से 69 की मौत की पुष्टि हुई है। वहीं 1403 के स्वस्थ होने के बाद यहां 543 मरीजों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसी प्रकार इंदौर में 41 नए मरीज मिलने के बाद वहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3922 हो गई। गुरुवार को इंदौर में संक्रमण से दो की मौत हुई, इसके साथ ही मरने वालों की तादाद 163 हो गई है। 

भोपाल में जीटीवी कॉम्प्लेक्स के बाहर शराब की दुकान पर हो रही भीड़ को संभालने के लिए पुलिस को लगाना पड़ा। मध्य प्रदेश में 9 जून से शराब की दुकानें खुल गई हैं।

प्रदेश में गुरुवार को 150 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए। अब तक 7047 मरीज ठीक हो चुके हैं। वर्तमान में कुल 2768 मरीजों का इलाज किया जा रहा है। प्रदेश सरकार कोरोना संक्रमण को रोकने एवं मृत्यु दर न्यूनतम करने के लिए आईडेंटिफाई, आइसोलेट, टेस्ट एंड ट्रीट (आईआईटीटी) रणनीति पर प्रभावी काम जारी रखना होगा। 

अब सप्ताह में 5 दिन खुलेगा भोपाल, दो दिन बंद रहेगा 

भोपाल में कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए राज्य सरकार ने राजधानी को पांच दिन पूरी तरह खोलने और शनिवार और रविवार बंद रखने का फैसला किया है। गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर पूरा प्रदेश संभल गया है, अब भोपाल पर मुख्य फोकस रहेगा।

कर्मचारी की कोरोना से मौत के मामले में जांच के आदेश 
वल्लभ भवन के एक कर्मचारी की कोरोना से मौत के मामले में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने जांच के आदेश दिए हैं। गुरुवार को हुई समीक्षा बैठक में बताया गया कि वह जेपी अस्पताल के फीवर क्लीनिक में गया था। जहां पर उसे दवा देने के बाद वापस भेज दिया गया। उसका कोरोना टेस्ट नहीं किया गया। बाद में गंभीर रूप से बीमार होने पर वह दोबारा अस्पताल पहुंचा, परंतु उसे बचाया नहीं जा सका।

भोपाल में दो महीने के बाद करोंद सब्जी एवं फल मंडी खुली तो यहां पर नीलामी प्रक्रिया शुरू हो गई। व्यापारियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा जा रहा है।

भोपाल में अस्पताल से 37 कोरोना मरीज डिस्चार्ज
भोपाल के दो अस्पतालों से आज 37 मरीजों को पूरी तरह से ठीक होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। भोपाल में स्थित चिरायु अस्पताल से 33 और शासकीय होम्योपैथी अस्पताल से चार कोरोना पीड़ित स्वस्थ होकर अपने घर के लिए रवाना हुए। यह सभी मरीज भोपाल के अलग अलग स्थानों के हैं, जिन्हें पिछले दिनों कोरोना पाॅजिटिव पाए जाने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। भोपाल जिले में अभी तक 1440 व्यक्ति कोरोना संक्रमण से पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं। भोपाल का रिकवरी रेट 71 प्रतिशत से अधिक है। 

भोपाल : मास्क न लगाने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर 1 लाख 85 हजार का फाइन  

भोपाल में मास्क न लगाने और सार्वजनिक स्थलों पर थूकने पर 915 लोगों पर 1 लाख 85 हजार रूपए का फाइन किया गया है। एसीएस हैल्थ सुलेमान ने बताया कि प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट 68.8 प्रतिशत है, जबकि पूरे देश की 49.1 प्रतिशत है। प्रदेश के 22 जिलों में 10 से कम कोरोना के मरीज है। वहीं हमारी टैस्टिंग क्षमता 6 हजार से अधिक हो गई है।

भोपाल के पंचशीलनगर में लगातार कोरोना संक्रमित मिलने के बाद देर रात को इस क्षेत्र को कंटेनमेंट बना दिया गया और यहां पर आवाजाही को पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया गया।

हरदा: 5 नए कोरोना संक्रमित, 4 एक ही परिवार के 
हरदा में 5 नए कोरोना संक्रमित मिलने के बाद दो दिनों में कोरोना संक्रमितो की संख्या 6 हो गई है। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी डॉ केके नागवंशी ने बताया कि हरदा शहर में गुरुवार को पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। उन्होनें बताया कि हरदा नगर की श्रीधाम कालोनी मे एक युवक की कोरोना रिपोर्ट 10 जून को संक्रमित मिला था। इसके बाद उसके परिवार के चार लोग और संक्रमित पाए गए हैं। वहीं मानपुरा क्षेत्र में भी एक युवक कोरोना संक्रमित मिला है।

जबलपुर: 10 नए मरीज मिले, 4 एक ही परिवार का 
जबलपुर में गुरुवार को 10 नए मरीज मिलने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 296 हो गई है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार, सुबह आई रिपोर्ट में चार व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें दो महिलाएं एवं दो पुरुष शामिल हैं, जो एक ही परिवार के हैं। ये पूर्व में संक्रमित  आये व्यक्ति के सम्पर्क में आने वालों में शामिल हैं। इसी तरह पंप हाउस के पास आजादनगर गोहलपुर निवासी परिवार के भी 4 सदस्य संक्रमित मिले। इनमें 8 साल का बच्चा, 10 साल की बच्ची और 52 वर्षीय महिला एवं 60 वर्षीय पुरुष शामिल हैं। ये सभी पूर्व में संक्रमित पाई गई जबलपुर हॉस्पिटल की कर्मचारी के संपर्क में आए थे। 

अशोकनगर जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या हर रोज बढ़ रही है, ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने सैंपलिंग भी बढ़ा दी गई है।

अशोकनगर: 7 नए मरीज मिले, एसएएफ का एक जवान भी शामिल  
अशोकनगर जिले में एक बार फिर एक दिन में 7 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाए गए, जिनमें छह अशोकनगर शहर और एक मरीज शाढ़ौरा में मिला है। संक्रमितों में एसएएफ का एक जवान एवं पांच साल की बच्ची भी शामिल है। इससे अब तक पाए गए कोरोना पॉजीटिवों की संख्या बढ़कर 40 पर पहुंच गई है। छह मोहल्लों व शाढ़ौरा के परबई गांव को कंटेनमेंट जोन घोषित कर सील कर दिया है, साथ ही कंटेनमेंट जोन में आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इससे शहर में पिछले तीन दिन में 16 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं।

10,241 संक्रमित : इंदौर 3922, भोपाल 2012, उज्जैन 759, बुरहानपुर 379, नीमच 365, जबलपुर 283, खंडवा 274, सागर 242, ग्वालियर 233, खरगोन 212, देवास 146, मुरैना
139, धार 131, भिंड 110, मंदसौर 95, रतलाम 85, रायसेन 78, बड़वानी 62, श्योपुर 54, छतरपुर 41, राजगढ़ 39, शाजापुर 38, होशंगाबाद और विदिशा 37-37, रीवा 38, राजगढ़ 37, बैतूल 36, अशोकनगर 40, छिंदवाड़ा 30, डिंडोरी 29, दमोह 27, अनूपपुर 26, सतना 22, पन्ना 21, दतिया 20, नरसिंहपुर 18, शिवपुरी 20, सीधी 17, टीकमगढ़ में 19, आगरमालवा 15, झाबुआ 14, शहडोल 13, सिंगरौली 12, सीहोर 11, बालाघाट 12, उमरिया 10, गुना 9, मंडला 5, अलीराजपुर, हरदा और कटनी 4-4 और सिवनी में दो मरीज संक्रमित हैं।

  • 431 की मौत : इंदौर 163, भोपाल 69, उज्जैन 64, बुरहानपुर 20, खंडवा 17, खरगोन 13, सागर 13, जबलपुर 11, देवास और मंदसौर में 9-9, नीमच 5, धार और रतलाम में 4-4, रायसेन, राजगढ़्र, शाजापुर और होशंगाबाद में 3-3, ग्वालियर, सतना, सीहोर, बड़वानी, छिंदवाड़ा और श्योपुर में 2-2, मुरैना, आगरमालवा, झाबुआ, अशोकनगर, टीकमगढ़, दतिया, उमरिया और  मंडला में एक-एक मरीज की मौत हुई। ( ये आंकड़े स्वास्थ्य विभाग द्वारा 11 जून को रात 9 बजे जारी बुलेटिन के अनुसार)



Source link