Sexual Exploitation of Minors in Bhopal Case Updates; Reward Increased On Pyare Miya To Rs 30000 | फरार आरोपी पर इनाम बढ़ाकर 30 हजार किया गया, उसकी अवैध बिल्डिंग को भी गिराया गया

Sexual Exploitation of Minors in Bhopal Case Updates; Reward Increased On Pyare Miya To Rs 30000 | फरार आरोपी पर इनाम बढ़ाकर 30 हजार किया गया, उसकी अवैध बिल्डिंग को भी गिराया गया


  • पुलिस और नगर निगम की टीम ने हमीदिया कॉलजे के पास गिन्नौरी इलाके में अवैध मैरिज हॉल पर कार्रवाई की
  • इस दौरान एडीजी भोपाल और डीआईजी भी मौके पर ही मौजूद रहे, फरार आरोपी की तलाश में कई टीमें बनाई गईं

दैनिक भास्कर

Jul 13, 2020, 10:19 PM IST

भोपाल. राजधानी भोपाल में नाबालिग बच्चियों से यौन शोषण मामले में फरार आरोपी प्यारे मियां पर पुलिस ने इनाम 10 हजार से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया गया है। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने हमीदिया कॉलेज के पास गिन्नौरी इलाके में स्थित आरोपी के अवैध मैरिज हॉल को भी गिरा दिया है। इस कार्रवाई के दौरान खुद एडीजी और डीआईजी इरशाद वली भी मौजूद रहे। 

पुलिस ने फरार आरोपी के अवैध मैरिज हॉल को पूरी तरह गिरा दिया।

36 घंटे में इस तरह कार्रवाई की गई 

  • रातीबड़ पुलिस ने रविवार तड़के तीन बजे 5 नाबालिग लड़कियों को नशे की हालत में पकड़ा था।
  • पुलिस ने उन्हें चाइल्ड लाइन को सौंप दिया। सुबह काउंसलिंग के बाद बच्चियों से पूछताछ की गई।
  • उन्होंने प्यारे मियां पर ज्यादती और उसकी सहयोगी स्वीटी पर नौकरी के नाम पर फंसाने के आरोप लगाए। 
  • रातीबड़ पुलिस ने दोपहर बाद इस मामले में प्यारे मियां और स्वीटी पर मामला दर्ज कर लिया।
  • स्वीटी की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने फरार प्यारे की तलाश में टीम बनाईं।
  • सोमवार सुबह आरोपी पर 10 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया।
  • मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्यारे का शासकीय आवास और अधिमान्यता निरस्त कर दी गई।
  • नगर निगम और पुलिस ने दोपहर बाद गिन्नौरी इलाके में उसकी अवैध बिल्डिंग को गिरा दिया।
  • पुलिस ने सोमवार शाम प्यारे पर रखा इनाम 10 हजार रुपए से बढ़ाकर 30 हजार रुपए कर दिया।

फोटो में देखिए- आरोपी के खिलाफ कार्रवाई

कार्रवाई के पहले आरोपी के अवैध भवन से सभी सामान को बाहर निकाल दिया गया।
इसके लिए 50 से अधिक की कर्मचारियों की टीम और तीन से अधिक जेसीबी मशीनें लगाई गईं। 
जेसीबी के साथ ही अंदर के हिस्से नगर निगम कर्मचारियों ने हथौड़े से तोड़कर गिराए।
बिल्डिंग के बगल से बनाए गए सभी निर्माण तोड़े गए।



Source link